14 फरवरी 2025 को 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन समारोह के सकुशल आयोजन हेतु लगे पुलिस बल की DGP उत्तराखंड ने की ब्रीफिंग

खबर शेयर करें -

14 फरवरी 2025 को 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन समारोह के सकुशल आयोजन हेतु लगे पुलिस बल की DGP उत्तराखंड ने की ब्रीफिंग

कार्यक्रम स्थल व VVIP रुट में त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

38वें राष्ट्रीय खेल का समापन समारोह 14 फरवरी 2025 को गृहमंत्री मंत्री एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस फोर्स की उच्चाधिकारियों द्वारा ब्रीफिंग स्टेडियम गौलापार हल्द्वानी में की गई।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड श्री दीपम सेठ ने आज मा0 गृहमंत्री के 38वें राष्ट्रीय खेल समापन समारोह के *दौरे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समस्त राजपत्रित अधिकारियों, अन्य पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल की ब्रीफिंग व सुरक्षा के सभी पहलुओं पर चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों के बारे में स्पष्ट निर्देश दिए।

DGP उत्तराखंड द्वारा हल्द्वानी* द्वारा स्थित गौलापार स्टेडियम के ऑडिटोरियम में वीवीआईपी *सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों (ड्यूटी प्रभारियों) की डिब्रीफिंग की गई। फ्लीट रिहर्सल के उपरांत सुरक्षा व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक ड्यूटियों में सुधार, बैरिकेडिंग, रूफटॉप ड्यूटी, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के बारे में जानकारी ली गई। सभी संबंधित अधिकारियों को उत्पन्न हो रही कमियों को पूरा करने तथा सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए गए।

ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग श्री वी0 मुरुगेशन अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड देहरादून, श्री योगेंद्र सिंह रावत पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल, पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा अभिसूचना मुख्यालय करन सिंह नगन्याल एवं एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल द्वारा स्टेडियम गोलापार हल्द्वानी में ली गयी।

ब्रीफिंग के दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में तैनात समस्त राजपत्रित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों से अवगत कराते हुए कुशल नेतृत्व कर कार्यक्रम को सफल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये। सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए सभी अधिकारी और कर्मचारियों को सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने को कहा गया।

वी0वी0आई0पी0 ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 03 घण्टा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने तथा अपने ड्यूटी इन्चार्ज से समन्वय स्थापित कर मुस्तैदी से ड्यूटी करने/ड्यूटी स्थल इन्चार्ज एवं ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को आस पास के स्थान को भली-भांति चैक करने तथा कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जाए।

ड्यूटीरत पुलिस बल को ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने तथा VVIP की सुरक्षा मापदंडो का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये। वी0वी0आई0पी0 मूवमैंट के दौरान मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबन्ध तथा वीआईपी अधिकारियों व जनता के लिए बनाये गये पार्किंग स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये।

भ्रमण कार्यक्रम को सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को मुस्तैद रहने, कोताही न बरतने तथा अपने आस-पास पड़ी प्रत्येक चीज को भलि भॉति चैक करने के निर्देश दिये। ड्यूटी में नियुक्त अधि0/कर्म0 गणों को आमजन के साथ मित्रवत व्यवहार करने व पूरे मनोयोग से ड्यूटी का निष्पादन कर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिये गये ।

नैनीताल एसएसपी श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने ड्यूटी में लगे सम्पूर्ण पुलिस बल को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए तथा सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया।
इसके अतिरिक्त एसएसपी नैनीताल द्वारा कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने हेतु प्रशासन द्वारा जारी पास के बारे में पुलिस बल को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में श्रीमती प्रीति प्रियदर्शनी (सेनानायक 31वीं वाहिनी),  मंजूनाथ टी0सी0 पुलिस अधीक्षक सुरक्षा, पंकज भट्ट सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी,  प्रदीप राय, पुलिस अधींक्षक अभिसूचना उत्तराखण्ड, श्री देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा,  चन्द्रशेखर आर0 घोड़के पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, श्रीमती रचिता जुयाल पुलिस अधीक्षक अपराध पुलिस मुख्यालय, डॉ0 जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक क्राइम नैनीताल सहित अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं अन्य पुलिस अधि0/कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles