ओमनी वेन खाई में गिरी, चालक सहित तीन सवारी घायल
ओमनी वेन खाई में गिरी, चालक सहित तीन सवारी घायल
Hem kandpal
महाकालेश्वर(चौखुटिया)। यहां महाकालेश्वर बमन गांव से घुघुट कोट चमोली स्थित शिव मंदिर सवारी लेकर जा रही ओमनी वैन, संख्या यूके01 ta 3233, समय11:30 am पर दुधुलिया मनराल गांव में बनी पुलिया के पास अनियंत्रित होकर करीब 30 मीटर नीचे खाई में गिर कर क्षतिग्रस्त हो गई। वैन में चालक सहित 7 लोग सवार थे। जिनमें चालक सहित 03 सवारियों को गम्भीर चोटें आई हैं। चीख पुकार सुन स्थानीय ग्रामीण मौके पर आ गए जिनके द्वारा तत्काल घायलों को खाई से निकाल कर एंबुलेस 108 वाहन को फोन करके दुर्घटना स्थल पर बुलाया तथा घायलों को उपचार हेतु सीएचसी चौखुटिया भिजवा दिया गया है।