अल्मोड़ा में दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित

खबर शेयर करें -

*अल्मोड़ा में दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम*

अल्मोड़ा। (दुर्गा महोत्सव 2024) दूंगा धारा अल्मोड़ा में सांय कालीन, भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हरीश कनवाल पूर्व सभासद खत्यादी एवं अजय वर्मा जी (नगर व्यापार मंडल) अध्यक्ष, सुशील शाह प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ,संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए इस बीच अलग-अलग संस्कृति की झलक दिखी सांस्कृतिक दलों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी जिसमें कराटे कोच यशपाल भट्ट द्वारा प्रशिक्षित प्रतिभागियों ने कराते और जूडो ,योग का सुंदर प्रदर्शन किया।( मानस पब्लिक स्कूल) के छात्र-छात्राओं ने श्री अन्नत बिष्ट (योय एवम ताइक्वांडो प्रशिक्षक) के नेतृत्व एवं प्रशिक्षण में योग का एवम ताइक्वांडो खेल का सुंदर प्रदर्शन किया।

खत्याड़ी से सांस्कृतिक टीम दल ने हीरा कनवाल के नेतृत्व एवं संचालन में सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया कृष्णा पर आधारित सरसों गांव से आई हुई भजन गायक मंडली टीम ने भजन कीर्तन एवं मानस पब्लिक स्कूल के छात्र के क्लास की छात्रा पार्थवी साह ने सुंदर डांस प्रस्तुत किया। भूमित जोशी कक्षा यू के ने भगवान कृष्ण पर सुंदर संवाद सा एक श्लोक और बियर शिवा पब्लिक की छात्रा कक्षा 9 की वर्षा मेहता ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में माता कुष्मांडा पर आधारित सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी साक्षी गैड़ा एवं सिद्धि जोशी ने कक्षा 9 और 10 की छात्रा विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज से सुंदर नृत्य मां पर धार्मिक एवं संस्कृति का सुंदर प्रस्तुति दी मानस पब्लिक स्कूल की छात्रा गीतिका तिवारी ने मां कुष्मांडा पर एक नृत्य प्रस्तुत किया।

कृतिका धौनी द्वारा मानस पब्लिक स्कूल की (छात्र कक्षा एक )ने बहुत सुंदर प्रदर्शन एक नृत्य प्रस्तुत किया इसी दौरान अजय वर्मा एवं सुशील शाह ने संयुक्त रूप से विभिन्न क्षेत्रों में शामिल प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियो की सराहनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों छात्र छात्राओं को भी आयोजन समिति की तरफ से प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया जिसमें जिला की टॉपर ज्योत्सना त्रिपाठी एवं दिपांक जोशी जिन्होंने कक्षा 8 तक की शिक्षा मानस पब्लिक स्कूल से प्राप्त की साथ ही ताइक्वांडो खेल में विभिन्न प्रतियोगिताओं में (शामिल) प्रतिभाग कर पदक अर्जित करने वाले कबड्डी मे रेस । मे एवं निबंध प्रतियोगिता में सराहनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर मंच से  हरीश कनवाल द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल ( आयोजित सम्मान समारोह) में आयोजन समिति द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार एवं मंच पर सम्मान समारोह आयोजित कर उनके उत्साह वर्धन के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया । और कार्यक्रम में आपके द्वारा विभिन्न क्षेत्र में उपलब्धियां प्राप्त करने वालों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर हरीश कनवाल जी द्वारा सम्मानित किया गया।इसी दौरान स्थानीय महिलाओं एवं युवा जनों द्वारा जिसमें धीरेंद्र सिंह बोरा त्रिलोक सिंह रौतेला मनीष तिवारी मोहित बिष्ट वाणी बहुत से युवा साथियों द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए मानस पब्लिक स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा भी भजन प्रस्तुत किए गए दीपिका , अनीता नेगी साथ ही अतिथि के रूप में जसोद सिंह बिष्ट, रूप सिंह बिष्ट उपास्थित रहे।
(कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति) के उपाध्यक्ष दीपक कांत पांडे जी एवं कोषाध्यक्ष भुवन चंद त्रिपाठी जी ने सभी नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल अजय वर्मा जी प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, सुशील साह का बैज अलंकृत कर सम्मान किया विशिष्ट अतिथि हरीश कनवाल को त्रिलोक सिंह रौतेला, मोहित बिष्ट ने स्वागत सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के मुख्य आयोजक एवं कल्पना कृति जन
महिला जागृति अल्मोड़ा के (मुख्य संरक्षक) कमल कुमार बिष्ट द्वारा एवं कोषाध्यक्ष भुवन चंद्र त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया इस दौरान मानस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को जिन्होंने निबंध प्रतियोगिता, ताइक्वांडो प्रतियोगिता, कबड्डी, रेस, आदि प्रतियोगिता में उल्लेखनीय सफलता हासिल की उन्हें प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया प्रतीक बिष्ट ,अवनी बिष्ट ,अंशिका बिष्ट ,अस्मिता पांडे ,प्रियांशी पांडे ,भूमि सती, ओम आर्य, अनु कुमारी, गीतिका तिवारी ,हेमलता ,विद्यांशी बिष्ट, पार्थवी साह,भूमित जोशी, कृतिका धोनी, मयंक गैड़ा मयंक पिलख्वाल, सार्थक जोशी ,ललित मोहन गैड़ा ,सिद्धार्थ मेहता ,पार्थ भंडारी ,सत्यम कांडपाल आदि इस दौरान कल्पना कृति जन
महिला जागृति समिति अल्मोड़ा की सदस्य अनीता नेगी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं (प्रतिभागियो )बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया कमल कुमार बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त कर स्वागत अभिनंदन किया एवं कार्यक्रम को सुंदर भव्य बनाने के लिए और सहयोग सहायता करने के लिए सभी श्रोताओं भक्त जनों का सभी भक्तजनों का युवा जनों का माताओं,बहनों जनों का स्वागत सम्मान कर आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम भव्य और उत्साह पूर्ण रहा जिसमें मां का दरबार भक्ति में और सुंदर प्रस्तुति से उत्साह का विषय बना और सभी ने उसका आनंद लेकर कार्यक्रम की सफलता के साथी बने।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles