एसडीएम किच्छा ने किया गन्ने की फसल का निरीक्षण

खबर शेयर करें -

शांतिपुरी नंबर 4 शिवनगर में विगत दिनों 36 घंटे लगातार हुई बरसात से गोला नदी भू कटाव की के कारण 32 बीघा गन्ने की खड़ी सहित गोला नदी में समा गई थी।  इस परिपेक्ष में डॉ गणेश उपाध्याय पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ने एसडीएम किच्छा कौस्तुबानंद मिश्र से मिलकर अवगत कराया था । भू कटाव से नुकसान का जायजा स्थलीय निरीक्षण करियेगा।

एसडीएम किच्छा कौस्तुबानंद मिश्र  अपनी पूरी टीम के साथ क्रमशः कानूनगो गोपाल राम ,पटवारी दीपक, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता गिरी व अवर अभियंता रईस अहमद मैं स्थल का निर्देशन करने के बाद एसडीएम श्री मिश्र ने कहा सिंचाई विभाग के अभियंता को निर्देशित किया। हम यथाशीघ्र ही आप लोगों को ड्रोन देंगे ,आप शांतिपुर नंबर 4 से लेकर पुलभटे तक पूरा सर्वे कर ले और इस कटाव को रोकने के लिए ठोकर व जो बस्ती की तरफ गोला आ रही है पूर्व के भांति जहां बहती थी, उसका डायवर्सन करने के लिए मैं खुद डीएम उधम सिंह नगर से मुलाकात कर किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया को तेज करेंगे।इस अवसर पर पूर्व प्रधान घनानंद तिवारी दीपा जोशी ,महिपाल सिंह बोरा, आनंद टम्टा ,देव टम्टा मालती देवी ,कंचन देवी ,गीत देवी, लीला देवी ,रमेश आर्य ,हरीश राम, सुरेंद्र पाल, अनीता देवी ,भावना देवी ,बंटी आर्य, सुरेंद्र पाल ,श्याम बिष्ट , विकी मेहरा ,कैलाश जोशी सहित कई दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles