“आ गए मुस्तफा…..मरहबा मरहबा” कह याद किए गए पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद
“आ गए मुस्तफा…..मरहबा मरहबा” कह याद किए गए पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद
हल्द्वानी/लोहाघाट- सामाजवादी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने समस्त प्रदेश एवं देश वासियों को जश्ने ईदे-मिलादुल-नबी की दिली मुबारकबाद देते हुए कहा कि हल्द्वानी के साथ-साथ पूरे प्रदेश में जुलूसे मोहम्मदी शान्ति पूर्वक निकालने के लिए स्थानीय जुलूस की कमेटियों के साथ-साथ स्थानीय व ज़िला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं।उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड आज भी आपसी भाई चारे का ऐसा गुलदस्ता है। जिसकी मिसाल पूरे देश में दी जाती है।
श्री सिद्दीक़ी ने बताया हल्द्वानी में 17-आज़ाद नगर मुजाहिद चौक पर हजारों की संख्या में अक़ीदतमंद सैकड़ो दुपहिया व चौपहिया वाहनो के साथ इकट्ठा हुए तदुपरांत उल्मायदीन की क़यादत में जुलूस निकाला गया जुलूस मुजाहिद चौक से नई बस्ती, इंद्रानगर बड़ी रॉड छोटी रोड, गोपाल मंदिर , ताजमस्जिद, लाईन नo 16,12 चोरगलिया रॉड लाईन नo १ ईदगाह रोड,मीरा मार्ग,नया बाज़ार,रेलवे बाज़ार, किदवई नगर होता हुआ वापस मुजाहिद चौक पहुँचा वहाँ पर इमाम हजरारत ने पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद के जीवन पर प्रकाश डालने के साथ-साथ पूरे देश के आपसी भाई चारे व अमनो-अमान के लिए दुआ कराई।साथ ही श्री सिद्दीक़ी ने परिजनों सहित जगह-जगह अक़ीदत्त मंदों ने फल, नमकीन,बिस्कुट,खजूर,मिठाई,व् पानी आदि की भी व्यवस्था की गई।
लोहाघाट में जोशोखरोश के साथ मनाया गया जश्ने-ईद-मिलाद-उल नबी का त्यौहार।
हरसो उल्लास के साथ याद किए हज़रत पैगम्बर मुहम्मद
लोहाघाट। नगर में मुसलमानों ने मोहम्मद साहब के जन्मदिन को जश्ने-ईद-मिलाद-उल नबी को जोशोखरोश के साथ मनाया। घरों में विशेष सफाई कर उसे रोशनी से जगमगाया गया तथा विशेष पकवान बनाकर एक दूसरे को तखसीम किए गए। पेशेइमाम जिया उल मुस्तफा ने नातेपाक पढ़ी, कहा मोहम्मद साहब का जन्म दुनिया में नई रोशनी देने के लिए ही हुआ है। उन्होंने आपस में भाईचारे से रहने, मजदूर का पसीना सूखने से पहले उसकी मजदूरी देने, किसी को नाजायज परेशान न करने आदि तमाम हिदायते दी हैं, जिसका हर मुसलमान को पालन करना चाहिए।
उन्होंने इस मौके पर मुल्क में अमन व खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। इस मौके लंगर भी लगाया गया तथा सबको तबर्रुक तकसीम किया गया। इस अवसर पर पर जिला वक्फ बोर्ड के सदर जनाब बाबा हसरत हुसैन,जावेदयार खान, रईस हुसैन, अतीक कुरैशी, नाजिश हुसैन,अशफाक, परवेज भाई आदि तमाम लोग मौजूद थे।