मां नंदा देवी मंदिर में मां के दीदार को उमड़ी भक्तों की  भीड़, मां नंदा के बस एक झलक की ललक……

खबर शेयर करें -

मां नंदा देवी मंदिर में मां के दीदार को उमड़ी भक्तों की  भीड़, मां नंदा के बस एक झलक की ललक……

ओ मां नंदा सुनंदा तू सुफल है जाए 

अल्मोड़ा। नन्दा अष्टमी नवमी तिथि पर मां नन्दा देवी मंदिर में भीड़ का रिकार्ड टुट गया , इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि प्रशासन के सुरक्षा को लेकर हाथ ,पांव फुल गये शिक्षा विभाग ने खास प्रजा से लगे हुए विद्यालयों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया था जिस वजह से स्कूली बच्चों व शिक्षको को मेले में आने का मोका मिल गया, बुजुर्ग महिलाऐ , बुजुर्ग पुरुष, युवा पीढ़ी युवक युवतियां भी मां नन्दा सुनंदा के दर्शन को लम्बी क़तारें लगाई दिखाई दी, इस वर्ष एडम्स स्कूल में मेला आयोजित ना हो पाने की वजह से भीड़ में धक्का, मुक्की होती रही।

नवमी को सुबह से बारिश होने कि वजह से थोड़ा मेले में खलल उत्पन्न हो गया , परन्तु क्षदालुओ के जोश में कमी ना आई लोग छाता ओढ़कर मंदिर में दर्शन व पुजा पाठ करने आये, अष्टमी को पुलिसकर्मी तो को बमुश्किल भीड़ को नियंत्रित करते हुए देखा गया,ये सब प्रशासन और कुछ लोगों के राजनीतिक व आपसी खींचतान की वजह से पब्लिक को भुगतना पड़ रहा है, उन लोगों ने एक बार भी नहीं सोचा कि इतनी भीड़ एक साथ कैसे कंट्रोल हो पायेगी, बुजुर्ग महिलाऐ, बच्चे व बुजुर्ग पुरुषो को बहुत परेशान देखा गया कोई उनकी सुनने वाला नहीं, प्रशासन के उदासीन रवैया से आम जनता ही पिसती है,कुछ लोगों द्वारा यह कहते सुना गया है कि अगर एडम्स स्कूल में भी मेला आयोजित होता तो आधी भीड़ उधर को सिफ्ट हो जाती, जिन्हें सिर्फ मेले में खरीदारी,झुला,खुमना,फिरना था वो सारी भीड़ उधर चली जाती जिससे मां नन्दा सुनंदा के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी ना उत्पन्न होती,ओर पुलिसकर्मी को भी जेब कतरो, चोरों को पकड़ने में भी आसानी होती।

पब्लिक का कहना है कि एडम्स में मेला ना करवाकर आने वाले समय में सही नही होगा,पहलै शहर कि जनसंख्या कम होती थी तो मेला मंदिर में चल जाता था,मगर कुछ वर्षों से शहर में जनसंख्या में वृद्धि हुई है,अब भगदड़ ,लुट मार के मोकै बड गये है,,इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमो कि भी धुम रही , घुश्मेश्वर समीती धारानोला द्वारा माता की चोकि का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम को देखने के लिए दर्शक सुबह से इन्तजार करते रहे।

रात्रि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टार नाइट कि धुम रही , मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने यह कार्यक्रम आयोजित किया, अध्यक्ष मनोज बर्मा, सचिव मनोज सनवाल उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, सदस्य अमित शाह मोनू, परितोष जोशी, अर्जुन बिष्ट, गणेश मेर, भोलु भट्, पंकज परगाई, कुलदीप मेर, जगदीश बिष्ट रहे, स्टार नाइट के सुप्रसिद्ध विख्यात कलाकार ,राकेश खनवाल, चन्द्र प्रकाश,इन्दर दर्शन फरसवाड ,सगीत में दीपक रावत ने धुम मचा दी,, बच्चे,बुड़े , युवा सभी थिरकते रहे, भीड़ को नियंत्रित करने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी मंदिर कमेटी व पुलिस प्रशासन को,जिधर देखो उधर ही दर्शकों से परिसर भरा हुआ था,, लाफ्टर शो में मोहन , नवीन बिष्ट द्वारा आयोजित किया गया।

वहीं रात्रि में मां नन्दा सर्वदलीय समीती द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई, ,दोपहर को बारिश कि वजह से क ई कार्यक्रम नहीं हो पाये, मंच संचालन गायत्री जोशी, तारा चंद्र जोशी, अर्जुन बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया, मंदिर कमेटी अध्यक्ष मनोज बर्मा, सचिव मनोज सनवाल, कोषाध्यक्ष हरीश बिष्ट, रवि गोयल, मेला मिडिया प्रभारी जगत तिवारी, रवि कनोजिया, नमन बिष्ट, कुलदीप मेर, गणेश मेर, पंकज कुमार अनुप साह, हरीश भंडारी, अमित शाह मोनू, मनोज भंडारी, घुश्मेश्वर समीती कि अध्यक्ष प्रीति बिष्ट,लता तिवारी, राधा बिष्ट,दीपा पांडे ,व समस्त टीम उपस्थित रहीं, सर्वदलीय महिला समिति की अध्यक्ष मीना भैसोड़ा, सचिव गीता मेहरा, निर्मला जोशी,गागा पांडे,विधा बिष्ट,

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles