कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग

खबर शेयर करें -

कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग

हल्द्वानी। राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन फोर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा प्रधानमंत्री को प्रेषित किया गया। ज्ञापन में कहा कि गया है कि विगत 8 अगस्त को कोलकाता के सरकारी आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या करने तथा उसके बाद भीड़ द्वारा घटनास्थल पर तोड़फोड़ करने के विरोध को देखते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दी जाए। तथा 14 अगस्त को आर जी मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शनकारियों के समीप रहकर उपद्रवियों लोगों ने पूरे अस्पताल में तोड़ फोड़ कर तहस-नहस कर डाला।

मरीजों समेत चिकित्सकों के साथ अभद्रता वह मारपीट कर पूरे अस्पताल को तहस-नहस कर डाला जिससे वहां के लोगो को काफी दिक्कतें हो रही है। ऐसी वारदात पूरे देश के लिए शर्मसार करने वाली है। शिवम सिंह ठाकुर ने कहा कि जब कोलकाता जैसे बड़े शहर में इतनी घिनौनी वारदात हो सकती है तो अन्य जगह भी अपराधियों द्वारा वारदातें हो सकती हैं।

उन्होंने कहा अपने देश में बहन बेटियां के लिए कोई भी कानून नहीं बन सका है जिससे वह अपने को महफूज समझ सकें और अपने कार्यों को कर सकें बहन बेटियों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है, ऐसे दरिंदों के लिए कठोर से कठोर कार्रवाई कर सजा दिलाने की मांग की है।

उन्होंने इस कुकृत के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है, कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव शरीफ खान, प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वी पाल सिंह रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी लक्ष्मी नारायण, जिला अध्यक्ष अशोक कश्यप, जमील कुरैशी, जीतू सागर, सायमा सिद्दीकी, जावेद खान, रोहित दिवाकर, शशि गुप्ता आदि मौजूद थे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles