अब भारत नहीं बनेगा इनकी शरण स्थली बांग्लादेशियों को किया डिपोर्ट, जोधपुर से 148 बांग्लादेशियों को किया गया डिपोर्ट


अब भारत नहीं बनेगा इनकी शरण स्थली बांग्लादेशियों को किया डिपोर्ट, जोधपुर से 148 बांग्लादेशियों को किया गया डिपोर्ट
-सीकर पुलिस बांग्लादेशियों को लेकर जोधपुर लेकर पहुंची
– राज्य में 1008 बांग्लादेशी पकड़े गए
जोधपुर। अब भारत नहीं बनेगा इनकी शरण स्थली बांग्लादेशियों को किया डिपोर्ट। भारत में अवैध रूप से रहने वाले प्रवासियों विशेष कर पाक और बांगलादेशियों को अब डिपोर्ट किया जाने लगा है। जोधपुर से आज 148 बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया गया है। अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी यहां अपनी शरणस्थली समझ कर अवैध रूप से टिके हुए थे।
अब भारत एक्शन मूड में है। भारत इन अवैध रूप से रह रहे लोगों को देश से बाहर निकलने का क्रम शुरू कर चुका है और पहली खेप आज जोधपुर से रवाना कर दी गई है। जोधपुर से 148 अवैध बांग्लादेशियों को डिपोर्ट करने की कार्रवाई शुरू हुई है। इन बांग्लादेश्यों को पहले जोधपुर से पश्चिम बंगाल ले जाया जाएगा और उसके बाद पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश भेज दिया जाएगा।
अवैध रूप से रहने लगे,शरण स्थली समझा :-
दरअसल पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहा है कि कुछ लोग भारत को अपनी शरण स्थली मान बैठे हैं। जब चाहे भारत में आकर अवैध रूप से रहने लग जाते हैं और भारत में अपने दस्तावेज भी बना लेते हैं। उनके खिलाफ पिछले कुछ दिनों से राजस्थान पुलिस ने विशेष अभियान चलाया और पूरे प्रदेश में 1008 बांग्लादेशी पकड़े गए। जिला जयपुर रेंज में 761 बांग्लादेशी पकड़े गए। सीकर में कुल 394 अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए। दस्तावेजों की जांच के बाद आज 148 बांग्लादेशी नागरिकों की पहली खेप जोधपुर पहुंची और यहां से एयर फोर्स स्टेशन से इन्हें पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया गया।
इन सभी लोगों को पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा। इन सभी बांग्लादेशों को लेकर सीकर पुलिस आज जोधपुर पहुंची,जहां इन्हें एयर फोर्स स्टेशन के अंदर ले जाया गया और फिर यहां से इन्हें पश्चिम बंगाल भेजने की कार्रवाई शुरू हुई।


