चुनावी प्रचार का शोर हुआ बंद, डोर टू डोर जनसंपर्क में जुटे प्रत्याशी, मतदान से 48 घंटे पहले थमा प्रचार का शोर

खबर शेयर करें -

चुनाव प्रचार का शोर हुआ बंद, डोर टू डोर जनसंपर्क में जुटे प्रत्याशी

पूरे प्रदेश में थम गया निकाय चुनाव का शोर।

मतदान से 48 घंटे पहले थमा प्रचार का शोर

प्रशासन ने बैनर पोस्टर हटाने किए शुरू।

कल निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना।

प्रदेश में 5405 प्रत्याशी लड़ रहे हैं निकाय चुनाव।

राज्य में 1515 बनाए गए है मतदान केंद्र।

मतदेय स्थलों की संख्या है 3394

23 जनवरी को होगा निकाय चुनाव के लिए मतदान।

25 जनवरी को होगी मतगणना।

*प्रशासन ने की हैं पूरी तैयारी ।इस हफ्ते 4 दिन रहेगा ड्राई डे।

23 जनवरी को मतदान के दिन रहेगा अवकाश।

उत्तराखंड में 100 नगर निकायों में चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार को शाम पांच बजे थम गया। अब चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं को साधने में जुटेंगे। इस बीच मंगलवार को प्रदेशभर में विभिन्न दलों ने अपने प्रत्याशियों के हक में कई छोटी-बड़ी जन सभाएं कीं। बाइक रैली के साथ नुक्कड़ सभाएं भी कीं। कुछ स्थानों में स्थानीय कलाकारों को मंच पर बुलाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जोर लगाया गया।

इस संबंध में सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग राहुल कुमार गोयल की ओर से मतदान के लिए निर्धारित अंतिम समय से 48 घंटे पूर्व प्रचार-प्रसार एवं सार्वजनिक सभाओं के आयोजन को प्रतिबंधित करने के निर्देश सभी जिलों को दिए थे। अब 23 जनवरी को 11 नगर निगमों में मेयर के 72 प्रत्याशी, नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 445 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। प्रदेशभर में 30 लाख 29 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के लिए 1515 मतदान केंद्र और 3394 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चुनाव के लिए कार्मिकों का मंगलवार को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण भी पूरा हो गया।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles