स्वास्थ्य विभाग में तैनात आऊटसोर्सिंग,उपनल,पीआरडी से तैनात संविदा कर्मचारियों को चार माह से मानदेय नही


गढ़वाल। स्वास्थ्य विभाग में उपनल पीआरडी से तैनात संविदा कर्मचारियों को चार माह से मानदेय नही मिला है। साथ ही इनका अनुबंध भी विभाग द्वारा अभी तक विस्तारित नही किया गया है जिस कारण इन कर्मचारियों के परिवारों के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया,कर्मचारियों की पारिवारिक परिस्थिति को देखने को सरकार तैयार नही है।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा जिलो को राज्य के सभी अस्पतालों में तैनात आऊटसोर्स कर्मचारी,उपनल पीआरडी के माध्यम से तैनात कर्मचारियों विशेष रूप से वार्ड ब्वाय और वार्डआया के अनुबंध विस्तारीकरण को लेकर किसी भी प्रकार के निर्देश न दिये जाने के कारण इन कर्मियों की नौकरी अधर में लटकी हुई है। पूरे प्रदेश में इन कर्मचारियों की संख्या 275 के लगभग है। कर्मचारियों ने जल्द से जल्द अनुबंध विस्तार किये जाने की मांग की है।


