निहारिका जोशी ने यूजीसी नेट में जेआरएफ बनकर लहराया परचम

खबर शेयर करें -

निहारिका जोशी ने यूजीसी नेट में जेआरएफ बनकर लहराया परचम

काठगोदाम।  निहारिका जोशी नैनीताल जिले के काठगोदाम में रहने वाली हैं उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट टेरेसा स्कूल काठगोदाम एवं ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट फाइन आर्ट विषय में कुमाऊं विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा कैंपस से प्राप्त की है. निहारिका ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है और आगे भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाकर और भी लोगों को प्रोत्साहित करना है. निहारिका ने युवाओं को मूल मंत्र दिया है कि वह निरंतर प्रयासरत रहे एवं सर्वस्व दें सफलता जरूर एक दिन कदम चूमती है.

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles