न्यूरोसर्जन डॉ महेश शर्मा के विवाद में आया नया मोड़, चिकित्सक ने आरोप बेबुनियाद बताए

खबर शेयर करें -

न्यूरोसर्जन डॉ महेश शर्मा के विवाद में आया नया मोड़, चिकित्सक ने आरोप बेबुनियाद बताए

हल्द्वानी। शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ महेश शर्मा के खिलाफ चर्चित महिला द्वारा लगाए गए छेड़खानी के आरोपों में अब एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले डॉ महेश शर्मा पर आरोप लगाने वाली युवती की शिकायत के बाद मुकदमा तो दर्ज हो गया है। मगर घटना के बाद सोशल मीडिया में युवती के खिलाफ तमाम मामले वायरल हो रहे हैं। जिसमें युवती द्वारा कथित तौर पर विभिन्न लोगों को हनी ट्रैप में फंसा कर पैसे ऐठने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इनमें से दो मामलों में आरोप के बाद मुकदमा दर्ज हुआ तो एक मामले में समझौता भी किया गया था। बताया जा रहा है कि एक युवक ने पूर्व में आत्महत्या भी कर ली थी, इस युवक के खिलाफ भी चर्चित युवती ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि युवक ने आत्महत्या किन कारणों से की थी।

उधर डॉक्टर महेश शर्मा के वकील ने महिला द्वारा खुद पर लगाए गए सारे आरोपों को बुनियाद और निराधार बताते हुए कहा है कि उन्हें जबरन फ़साने की कोशिश की जा रही है। कहा कि मामला ब्लैकमेलिंग का है और यह महिला पहले से ही ऐसा करती आ रही है।

चिकित्सक के अधिवक्ता रविंद्र सिंह गढ़िया ने बताया है कि महिला की ओर से लगाये गये विभिन्न कथित आरोपों के जवाब को साक्ष्य सहित प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह चर्चित महिला लंबे समय से हल्द्वानी में निर्दोष लोगों को ब्लैकमेल करके धमकी देती आ रही है जबकि इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी भी सामने आयी है। चर्चित महिला पर अवैध वसूली करने समेत कई केस पहले से ही दर्ज होने की जानकारी मिली है।

उधर डॉक्टर महेश शर्मा पर छेड़खानी का आरोप लगाने वाली महिला का इतिहास इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है जिसमें महिला द्वारा अपनी तलाक की बात छुपाकर शादी भी रचाई गई और बाद में इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ। मामले में दो युवकों को कथित तौर पर महिला द्वारा परेशान करने के बाद इन युवकों द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत भी चर्चा का विषय बनी हुई है। महिला की शिकायत साथ उसके खिलाफ पुलिस में दी गई शिकायत भी इंटरनेट में तेजी से वायरल हो रही है।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles