करीब एक दर्जन वयोवृद्ध मतदाता नहीं कर पाएंगे मतदान

खबर शेयर करें -

करीब एक दर्जन वयोवृद्ध मतदाता नहीं कर पाएंगे मतदान

खेती किसानी छोड़ पलायन को विवश हुए युवा
सेकेंडों हेक्टेयर सिंचित खेतों में फिर उगने लगी झाड़ियां

चम्पावत। आगामी 24 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव में इस बार चंपावत जिले के विकासखंड पाटी के सांगों ग्राम सभा के तोक घिघारुकोट, जमनटाक के करीब एक दर्जन वयोवृद्ध सड़क न होने से मतदान नहीं कर सकेंगे। वयोवृद्ध मतदाताओं का कहना है कि हमने हमेशा ही मतदान में बढ़चढ़ कर भागी की है लेकिन इस बार चलने फिरने में असमर्थता के चलते मतदान से हमें वंचित होना पड़ेगा। वे आगे कहते हैं कई बार कंधे और घोड़ों से जाकर भी हमने मतदान किया है लेकिन अब खराब पैदल मार्ग और आसपास युवाओं के पलायन के चले डोली से भी नहीं जा सकेंगे।

पंचायत चुनाव में घर घर जाकर मतदान भी नहीं होता है। वयोवृद्ध इंद्रा पाण्डेय कहती हैं कोरोना (कोविड) काल में बड़ी संख्या में युवा मैदानों से गांव लौटे और खेती को रोजगार का साधन बनाया। लंबे समय बंजर खेत खलिहान फिर से खेती से लहराने लग गए थे। वर्ष फरवरी, 2024 में इस गांव को सड़क से जोड़ने की मुख्य मंत्री की घोषणा ने युवाओं को खेती से रोजगार करने के सपनों के मानोबल को पंख तो लगाए लेकिन सड़क निर्माण में हो रही देरी ने युवाओं ने फिर से पलायन कर किया है। यह बहुत दुखद है।

विदित हो कि सड़क बनने की कवायद 2001 से चल रही है लेकिन सरकार और प्रशासन के काम करने की धीमी गति से स्थानीय लोग नाराज है। फिलहर सड़क निर्माण का कार्य वन और राजस्व विभाग की बीच क्षतिपूरक जमीन के बीच फंसा है। राजस्व विभाग पाटी के पास पर्याप्त भूमि है और दोनों ही विभाग निर्माण में देरी को लेकर एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं।

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles