राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2024 का हुआ आयोजन

खबर शेयर करें -

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2024 का हुआ आयोजन

संसद की गरिमामयी कार्रवाई का छात्र-छात्राओं ने किया मंचन ।

रामगढ़/नैनीताल। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ नैनीताल में आज राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बहुत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
इस दौरान संसद की परम्परा जैसे सांसदों की शपथ, प्रश्न काल, शून्य काल, ध्वनि मत ,विदेशी मेहमानों का परिचय इत्यादि का कुशल मंचन किया गया। संसद में सदनअध्यक्ष की भूमिका कुमारी पायल ने निभाई जबकि महासचिव की भूमिका उर्मिला ने निभाई।

प्रधानमंत्री की भूमिका में कुमारी खुशी रही। विपक्षी नेता में कुमारी रिया नेगी रही। विपक्ष के सांसदों ने ज्वलंत मुद्दों को उठाया जबकि संबंधित मंत्री गणों ने समस्त मुद्दों का संतोषजनक जवाब दिया । छात्र-छात्राओं का जोश, आत्मविश्वास और कुछ कर गुजरने की तमन्ना उनकी भाव भंगिमाहों से स्पष्ट झलक रही थी। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर नगेंद्र द्विवेदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं का प्रयास सराहनीय है और छात्र-छात्राओं की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है ।

युवा देश का भविष्य होते हैं आवश्यकता है उनको सही मार्गदर्शन प्रदान करने की ,युवाओं की अपार ऊर्जा और शक्ति को अगर उचित मार्गदर्शन प्रदान कर सकारात्मक दिशा में लगाया जाए तो यह किसी भी राष्ट्र के लिए प्रगति और विकास का परिचायक होगा ।
कार्यक्रम संयोजक श्रीमती नीमा पंत ने सबका आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं के सफल प्रयास के लिए उनको बधाई प्रेषित की और उनके सफल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर डॉ माया शुक्ला, डॉ संध्या गढ़कोटी, डॉक्टर हरीश चंद्र जोशी, हरीश राम सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ निर्मला रावत ने किया।

राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2024 में विशेष सहयोग कविंद्र प्रसाद, सुश्री दीप्ति,  गणेश बिष्ट,  कुंदन सिंह, कमलेश डोभाल, प्रेम भारती, तनुजा ,नित्या, चित्रा ,प्रकाश, मयंक, अजय, चित्रा, राधा बिष्ट ने किया।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles