उत्तराखण्ड, हल्द्वानी: नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय कृषि महाकुंभ में नरेंद्र मेहरा सम्मानित
नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय कृषि महाकुंभ में नरेंद्र मेहरा सम्मानित
हल्द्वानी। राजधानी नई दिल्ली में 1 से 3 दिसंबर 24 तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय कृषि संगोष्ठी एवं कृषक सम्मान समारोह में देश विदेश से एकत्र हजारों किसानों, कृषि वैज्ञानिकों कृषि समीक्षकों एवं प्रबुद्ध वक्ताओं के बीच उत्तराखंड के माटी के लाल नरेंद्र सिंह मेहरा को प्रबुद्ध वक्ता के रूप में मिलेनियम फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।
राजधानी नई दिल्ली में 3 दिनों तक चलने वाले यह भव्य कृषि समारोह के आयोजन कृषि जागरण, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद एवं महिंद्रा ट्रैक्टर्स संयुक्त रूप से कर रहे हैं।
सम्मान प्राप्त करने के पश्चात दूरभाष पर हुई वार्ता में श्री मेहरा ने कहा कि इस सम्मान को मैं अपने राज्य के उन कर्मठ किसानों को समर्पित करता हूं जो दिन रात कड़ी मेहनत से पर्वतीय कृषि मूर्त रूप देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।