सावन में शिव जलाभिषेक को 500 बोतल गंगाजल बांटेगा नैनीताल डाकघर

खबर शेयर करें -

सावन में नैनीताल डाकघर से गंगाजल बांटने की तैयारी

नैनीताल, मल्लीताल स्थित डाकघर इस बार सावन के लिए गंगाजल की 500 बोतलें मंगाएगा। 22 जुलाई से शुरू होने जा रहे सावन के लिए लोगों को प्रत्येक 250 एमएल की बोतल 30 रुपये में मिलेगी।

डाकघरों का उपयोग आमतौर पर चिह्वी, मनीआर्डर, सेविंग अकाउंट, आरडी और एनएससी जैसी सुविधाओं का लाभ लेने को करते हैं। बीते कई सालों से डाकघर के जरिए लोग गंगाजल भी लेने लगे हैं। सावन माह में शिवार्चन आदि शुभ कार्यों के लिए गंगाजल का काफी महत्व होता है। इस कारण लोग अपने घरों में गंगाजल रखना शुभ मानते हैं।

 

सावन में धार्मिक कार्यक्रम अधिक होने से गंगाजल की मांग भी बढ़ जाती है। इसके लिए लोगों को गंगोत्री, ऋषिकेश, हरिद्वार, प्रयागराज, बनारस आदि जाना पड़ता है। हेड पोस्ट ऑफिस मल्लीताल के पोस्ट मास्टर चंदन बिष्ट ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में मिलने वाला गंगाजल सीधा गंगोत्री से मंगाया जाता है। इस बार 500 बोतल की मांग भेजी गई है। बीते साल सावन में 437 बोतल की बिक्री हुई थी।

● 30 रुपये प्रति 250 एमएल निर्धारित किया शुल्क

● बीते साल 437 बोतलों की डाकघर से हुई थी बिक्री

● हर साल सावन में गंगोत्री से गंगाजल मंगाता है डाकघर

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles