नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार
*नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार*
*बनभूलपुरा पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों की तस्करी करते एक व्यक्ति को 91 नशे के इंजेक्शनों के साथ किया गिरफ्तार*
*श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा जनपद के निर्देशन में *जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम व आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न* कराये जाने के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी को सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में *श्री प्रकाश चंद पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण* में *थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व* में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने *एक व्यक्ति को अवैध नशो के इन्जेक्शनो की तस्करी करते हुऐ गिरफ्तार* किया गया।
पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिग/गश्त *अभि0 महमूद पुत्र मुन्तियाज* निवासी इन्द्रानगर, उत्तर उजाला नाले के पास थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र- 31 वर्ष को *नशे के अवैध इन्जेक्शनो की तस्करी करते हुए* वहद् इन्द्रानगर उत्तर उजाला नाले के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल से 45 Prenogesic Buprenorphine Injection IP 2 ml तथा 46 Pheniramine Maleate Injection IP Avil 10 ml *( कुल 91 नशीले इन्जेक्शन )* के साथ *गिरफ्तार* किया गया । जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा FIR N0-20/2025 U/S 08/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया हैं। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है ।
*बरामदगी-*
45 Prenogesic Buprenorphine Injection IP 2 ml तथा 46 Pheniramine Maleate Injection IP Avil 10 ml *( कुल 91 नशीले इन्जेक्शन )*
*पुलिस टीम-*
थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
उ0 नि0 विरेन्द्र चन्द
कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा
कानि0 सुनील कुमार
कानि0 दिलशाद अहमद