नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार

खबर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस का नशे पर वार लगातार

रामनगर, लालकुआं, हल्द्वानी, कालाढूंगी व खन्स्यु पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन एवम अवैध शराब के साथ 06 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, वाहन सीज

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में *एसपी सिटी हल्द्वानी* के दिशा निर्देशन, *क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं, भवाली के पर्यवेक्षण* में नैनीताल पुलिस टीम द्वारा *05 नशे के तस्करों को गिरफ्तार कर 20 नशीले इंजेक्शन एवम अवैध शराब बरामद* किया है।

*कोतवाली रामनगर*

श्री अरुण सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अजय थापा पुत्र खड़क सिंह निवासी काली बस्ती चिलकिया थाना रामनगर नैनीताल को नहर स्थित आम लीची के बगीचे से *20 नशीले इन्जेक्शनो के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त के विरुद्ध थाने में धारा – 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

बरामदगी- 10 इंजेक्शन Buprenorphi pheniramaine व 10 इंजेक्शन Avil कुल 20 नशीले इन्जेक्शन

गिरफ्तारी टीम-
1.उ0नि श्री नीरज चौहान कोतवाली रामनगर
2. हेड कानि0 नसीम अहमद
3. कानि0 प्रयाग
4. बिजेन्द्र गौतम

कोतवाली लालकुआ

प्रभारी निरीक्षक लालकुआं श्री दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा डार्बी फील्ड टांडा रेंज जंगल से अरमान अली पुत्र उस्मान अली निवासी 2 किलोमीटर लालकुआं को एक प्लास्टिक के कट्टे में 110 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी टीम
1- उ0नि0 दीपक बिष्ट
2- कांस्टेबल आनंदपुरी
3-कानि0 तरुण मेहता

कोतवाली हल्द्वानी

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान गौला नदी के किनारे पर राजपुरा से
आकाश पुत्र सन्तोष कुमार निवासी नई बस्ती पडाव वार्ड न0 – 13 राजपुरा हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र – 27 वर्ष के कब्जे से 62 पव्वे बाजपुर गुलाब देशी मसालेदार अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा उक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

पुलिस टीम
1- उ0नि0 नरेन्द्र कुमार चौकी
2- कानि0 सतवीर सिंह
3- कानि0 विजय भारद्वाज

थाना खन्स्यु-

थानाध्यक्ष खनस्यू श्री विजयपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सिमलिया बैण्ड के पास दौरान चैकिंग वाहन संख्या- UK 04- TA- 7122 को चैक किये जाने पर जगदीश चन्द्र रुवाली पुत्र श्री मुरलीधर रुवाली, निवासी ग्राम- मटेला, पो०-पतलोट , थाना-खनस्यू, जनपद-नैनीताल, उम्र-27वर्ष,

के कब्जे से 02पेटियों में क्रमश: एक पेटी में 12 बोतल देशी मसालेदार शराब अंगूर मार्का व दूसरी पेटी में 11 बोतल अंग्रेजी शराब मैकडबल न०1 विस्की मार्का कुल 23 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर FIR NO-20/24 धारा-60(1) /72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी टीम
1- थानाध्यक्ष श्री विजयपाल सिंह,
2- अ0 उ0नि0 नरेश कुमार,
3- हे०कानि0 महेश मर्तोलिया,
4- रि0कानि0 विशालदीप

थाना कालाढूंगी

श्री पंकज जोशी थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व* में पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान दिल्ली फार्म को जाने वाली रोड पर से महेन्द्र पाल सिंह पुत्र स्व0 प्रताप सिंह कार्की* नि0 गुलजारपुर रामसिंह पो0 चकलुवा कालाढूंगी जिला नैनीताल उम्र 52 वर्ष के कब्जे से 53 पव्वे बाजपुर गुलाब माल्टा बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा धारा 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तारी टीम
1-कानि0 अमनदीप सिंह
2- कानि0 अखिलेश तिवारी
3- कानि0 किशन नाथ

2- पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान कनकपुर रोड बैलपडाव से निरवेल सिंह पुत्र मंजीत सिंह नि0 उदयपुरी चौकी बैलपडाव थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल उम्र 36 वर्ष के कब्जे से एक सफेद कट्टे के अन्दर 38 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा धारा 60 आबकारी अधि0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी टीम
1-उ0नि0 कृष्ण गिरी
2- हे0का0 शादाब खान
3- कानि0 राजा गौतम
4- कानि0 अशोक कुमार

Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles