त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन से पहले नैनीताल पुलिस का नशे के विरुद्ध बड़ा अभियान 04 नशा तस्कर गिरफ्तार

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन से पहले नैनीताल पुलिस का नशे के विरुद्ध बड़ा अभियान 04 नशा तस्कर गिरफ्तार
काठगोदाम पुलिस ने हौंडा सिटी व पिकप से अवैध शराब की तस्करी करते 02 तस्करों को 09 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार, वाहन सीज
भवाली व चोरगलिया पुलिस ने अवैध शराब के तस्करी करते 02 व्यक्ति को किया गिरफ्तार, 90 पाउच व 70 लीटर शराब बरामद
श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को व्यापक चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
थाना काठगोदाम – होंडा सिटी कार से 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
थानाध्यक्ष काठगोदाम पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चौकी मल्ला काठगोदाम गेट के पास चेकिंग के दौरान कैलाश चंद्र सुयाल पुत्र देवी दत्त सुयाल उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम सलड़ी अमृतपुर थाना भीमताल जिला नैनीताल के कब्जे से
लाल रंग की होंडा सिटी कार संख्या UK07V 3008 में कुल 04 पेटियों में McD0WELS NO-01whisky के 24 बोतल 24 अद्दे व 48 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया उक्त सम्बन्ध में FIR N0- 87/25 धारा 60/72 Ex Act का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पुलिस टीम
1- उ0नि0 दिलीप कुमार चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम
2- अ0उ0नि0 बीना दोसाद
3- कांस्टेबल टीकाराम
4- कांस्टेबल करतार सिंह
काठगोदाम पुलिस द्वारा पिकअप वाहन से 05 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
काठगोदाम पुलिस टीम द्वारा वन विभाग बैरियर से 1 किलोमीटर ऊपर हैड़ाखान रोड के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त नीरज सिंह पुत्र तुला सिंह निवासी मुरकुडिया हैडाखान काठगोदाम उम्र 30 वर्ष जिला नैनीताल के कब्जे से
पिकप संख्या UK04CB 2534 में कुल 05 पेटियों में McD0WELS NO-01whisky के 240 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया उक्त सम्बन्ध में FIR N0- 88/25 धारा 60/72 Ex Act का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक रविंद्र सिंह
3- कांस्टेबल भानु प्रताप
4- कांस्टेबल अशोक कुमार
कोतवाली भवाली – 90 पाउच देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक भवाली उमेश मलिक के नेतृत्व में पाडली गांव को जाने वाली सड़क के पास सुरजीत सिंह पुत्र सुखराम सिंह निवासी बेल पड़ाव रामनगर नैनीताल उम्र 28 वर्ष हाल पता -मोहन होमस्टे कैंची धाम भवाली नैनीताल के कब्जे से 90 पाउच देसी मसालेदार शराब तस्करी करते हुए बरामद के गिरफ्तार किया गया व उक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कोतवाली भवाली में FIR नंबर 40/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तारी टीम-
1-उप निरीक्षक हर्ष बहादुर पाल चौकी प्रभारी कैंची धाम
2-कांस्टेबल तारा कंबोज
थाना चोरगलिया – स्प्लेंडर बाइक से 70 लीटर कच्ची शराब बरामद
थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हाईवे से प्रतापपुर की ओर अभियुक्त जितेन्द्र सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी पिपलिया पो0ओ0 शक्तिफार्म जिला ऊधम सिंह नगर उम्र-25 वर्ष के द्वारा मो0सा0 सं0-UA06BH-4986 हीरो स्पलेण्डर पर लगभग 70 लीटर अवैध कच्ची शराब का परिवहन करते हुये को गिरफ्तार किया किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया पर मुकदमा एफआईआर न०-73/25 धारा 60(1)/72आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
*गिरफ्तारी टीम
1- हे0कानि0 जगदीश सिंह
2- कानि0 भारत भूषण
3-कानि0 राजेश सिंह
4-कानि0 अंकुश चन्याल

