बहुउद्देश्यीय शिविर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का माध्यम : ऋतु खण्डूरी


- *बहुउद्देश्यीय शिविर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का माध्यम : ऋतु खण्डूरी*
कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए भाबर क्षेत्र में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के चैक वितरित किए।
शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज किशनपुरी के प्रांगण में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में विधान सभा अध्यक्ष ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की आम जनता को विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है।
उन्होंने कहा कि उपस्थित समस्त अधिकारी आम जनता के समक्ष अपने अपने विभागों की सेवाओं और योजनाओं की समस्त रुप रेखा प्रस्तुत करेंगें तथा जनता द्वारा लंबित समस्याओं पर तत्काल कार्यवाही कर समाधान करने का भी प्रयास इस बहुउद्देश्य शिविर में किया जायेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह शिविर एक महत्वपूर्ण मंच है जहाँ आप अधिकारियों व संबंधित विभागीय स्टालों से सामग्री व जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। खण्डूरी ने कहा कि सरकार आपके साथ में सहयोगी के रुप में सदैव खड़ी है साथ ही आपकी समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयासरत भी है। उन्होंने उपस्थित जनता से आग्रह करते हुए कहा कि वह इस शिविर में अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या रखकर उनका समाधान पाएं।
बहुउद्देश्य शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना व कुछ समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया। शिविर में कृषि विभाग से 80 से अधिक लोगों द्वारा बीज व कृषि यन्त्र खरीदे गए तथा 40 से अधिक लोगों द्वारा पशुओं की दवाईयां प्राप्त कर पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारियां प्राप्त की गयी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में ऐसे शिविरों के नियमित आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया जाएगा। ताकि हर व्यक्ति को उसकी समस्या का समाधान मिले और समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का अवसर भी मिले।
शिविर में विधान सभा अध्यक्ष द्वारा विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण कर महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित सामग्री की सहराना की गयी। शिविर के समापन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने जरुतमंद लोगों को आर्थिक सहायता के चैक भी वितरण किए।
बहुउद्देश्य शिविर में एडीएम ईला गिरी, एस डीएम सोहन सिंह सैनी, नगर आयुक्त वैभव गुप्ता समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।




