नारद पुरस्कार विजेता पत्रकारों का एमपीसी ने किया सम्मान

Ad
खबर शेयर करें -

नारद पुरस्कार विजेता पत्रकारों का एमपीसी ने किया सम्मान

आर. एस. थापा, वरिष्ठ पत्रकार

जोधपुर। नारद पुरस्कार विजेता पत्रकारों का एमपीसी ने किया सम्मान।विश्व संवाद केंद्र की ओर से देवर्षि नारद जयंती पर जोधपुर के चार पत्रकारों का उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए नारद सम्मान दिया गया था। चारों सम्मानित पत्रकारों का मारवाड़ प्रेस क्लब की ओर से शुक्रवार को जोधपुर सर्किट हाउस में आयोजित एक समारोह में सम्मान किया गया।इस समारोह में जोधपुर के विभिन्न पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों के साथ जोधपुर के पत्रकारों ने उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

मारवाड़ प्रेस क्लब के सचिव इम्तियाज अहमद ने बताया कि विश्व संवाद केंद्र की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी नारद जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश त्रिवेदी, कमल वैष्णव,मुकेश श्रीमाली और नरेश बारासा को नारद सम्मान दिया गया। चारों पत्रकारों का अभिनंदन समारोह मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ की अध्यक्षता और समाजसेवी नंदकिशोर शाह के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया। इस अवसर पर चारों पत्रकारों को स्मृति चिन्ह,शॉल और माला पहना कर सम्मानित किया।

प्रारंभ में मारवाड़ प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव मनोज गिरी ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला जबकि कार्यक्रम का संचालन क्लब के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास ने किया,क्लब सचिव इम्तियाज अहमद ने आभार जताया।

इस अवसर पर मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने कहा कि चौथे स्तंभ के रूप में पहचान रखने वाले मीडिया के सामने विभिन्न चुनौतियों के बीच जनहित की पत्रकारिता करने वाले जोधपुर मीडिया जगत के वरिष्ठ पत्रकार राजेश त्रिवेदी,कमल वैष्णव,मुकेश श्रीमाली और नरेश बारासा को विश्व संवाद केंद्र द्वारा नारद सम्मान से सम्मानित किया जाना सभी पत्रकारों का गौरव बढ़ाने जैसा है। पत्रकार हमेशा जान जोखिम में डालकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करता है तब कहीं जाकर सटीक खबरें सामने आती हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में अन्य साथियों को भी इसी तरह उनकी योग्यता और समर्पण के आधार पर विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी नंदकिशोर शाह ने कहा कि पत्रकारों द्वारा जनता तक खबरें पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रकार की चुनौतियों के बीच खबरों के पीछे भाग कर सूचनाओं को संकलित करके अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाए जाने के कारण ही प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जोधपुर की मीडिया का एक सम्मानजनक स्थान बन पाया है।मीडिया के साथियों के लिए जब भी जैसी भी समर्पण की आवश्यकता होगी वे हमेशा तैयार खड़े रहेंगे।

पत्रकार राजेश त्रिवेदी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यदि लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रमाणिक आधार पर पत्रकारिता के मूल्यों के निर्धारण के साथ अपने दायित्व को निभाया जाता है तो मन में सुकून मिलता है तथा लक्ष्य की प्राप्ति भी सही समय पर होती है, जिससे जनता को सही सूचनाए मिल पाती हैं। पत्रकार कमल वैष्णव ने इस अवसर पर पत्रकारिता के मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब किसी भी विषय पर गहन अध्ययन के बाद खबर लिखी जाती है तो उससे जनता में मीडिया के प्रति विश्वसनीयता बरकरार रहती है।

विश्वसनीय पत्रकारिता ही पत्रकारों के लिए सबसे बड़ी पहचान होती है। गलत या भ्रामक खबरों की वजह से केवल वह पत्रकार ही नहीं बल्कि पत्रकार जगत पर उंगलियां उठना स्वाभाविक है। इसलिए बिना प्रमाण के किसी भी खबर को प्रकाशित करना अनुचित है। हर पत्रकार साथी को आंख,नाक,कान सब खुले रखकर प्रमाणिक पत्रकारिता पर लक्ष्य साधना चाहिए। पत्रकार मुकेश श्रीमाली और नरेश बारासा ने भी इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए।

इस अवसर पर आईएफडब्लूजे के जिला अध्यक्ष प्रदीप जोशी,मारवाड़ प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष सुनील दत्त, संगठन मंत्री विक्रम दत्त,संयुक्त सचिव गिरीश शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य ललित परिहार,माधव सिंह मेहरू,जितेंद्र दवे और मारवाड़ प्रेस क्लब जोधपुर इकाई सचिव मोहित हेड़ा,करण पुरी,राकेश भारद्वाज, दयाल सिंह सांखला,जितेंद्र डूडी, अफरोज पठान,नरेंद्र ओझा,शिव सिंह सिसोदिया,विजय ओझा, जितेंद्र पुरोहित,पुनीत माथुर,सुमित देवड़ा,समीर खान,भूपेंद्र बिश्नोई, प्रकाश शर्मा,लक्षित दवे लक्ष्मण मोतीवाल,बाबू इंदर सिंह,भवानी सिंह भाटी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।

Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles