हल्द्वानी: पेपर लीक के खिलाफ के खिलाफ आंदोलन को पछास का समर्थन…

खबर शेयर करें -

पेपर लीक के खिलाफ के खिलाफ आंदोलन को पछास का समर्थन…

Uksssc पेपर लीक के विरोध में बुद्ध पार्क तिकोनिया हल्द्वानी में छात्रों ने धरना दिया। परिवर्तनकामी छात्र संगठन (पछास) ने आम छात्रों व संगठन के कार्यकताओं के साथ आंदोलन में शामिल होकर समर्थन दिया।

पछास के सचिव महेश ने अपने संबोधन में कहा कि पेपर लीक के मामले लगातार जारी हैं। 2022 में हुए पीएससी और UKSSSC पेपर लीक के बाद बने नकल विरोधी कानून से कोई फर्क नहीं पड़ा। अपराधियों और सरकार का गठजोड़ जैसा कायम हो गया है। ऐसे गठजोड़ के बिना पेपर लीक संभव नहीं हैं। सरकार नौकरी देने की मंशा ही नहीं रखती है। लगातार सरकार विभिन्न विभागों को खत्म करने पर उतारू है। निजी, संविदा, ठेका के तौर पर अस्थाई नियुक्ति या पकोड़ा रोजगार, घाम तापने के लिए नौजवानों को छोड़ दिया गया है। छात्रों के जुझारू आंदोलन ने दिखा दिया है कि यहां का युवा अपने अधिकारों के लिए सजग हैं और संघर्ष के दम पर उसे हासिल करेगा।

पछास ने पेपर लीक की निष्पक्ष सीबीआई जांच और सभी दोषियों को बर्खास्त करने की मांग का समर्थन किया।

आंदोलन में पछास से दर्जनों साथी भागीदार रहे।

जारीकर्ता
महेश
इकाई सचिव
हल्द्वानी (पछास)
मोबाइल नम्बर- 9837479097

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles