बीरशिवा स्कूल चौखुटिया/रानीखेत में धूमधाम के साथ मनाया गया मदर्स डे

Ad
खबर शेयर करें -

बीरशिवा स्कूल चौखुटिया/रानीखेत में धूमधाम के साथ मनाया गया मदर्स डे

बीरशिवा स्कूल रानीखेत एवं चौखुटिया में खूब धूमधाम के साथ मनाया गया मदर्स डे।

विद्यालय में मदर्स डे का आयोजन खूब धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी माताओं की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही। माताओं के लिए कई प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं जैसे रैम्प वॉक, चेयर रेस, बलून रेस और पेपर डांस का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। रानीखेत स्कूल मै एक्टिव मोम का खिताब गीता पाण्डेय एवं सुपर मोम का खिताब सानिया पंत ने जीता वही चौखुटिआ बियरशिवा मै एक्टिव मॉम का खिताब श्रीमती दीप्ति रावत जी और सुपर मॉम का खिताब श्रीमती रेखा मेहरा जी ने प्राप्त किया। विजेता माताओं को पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अकादमिक निदेशक श्रीमती प्रीति पांडे जी ने सभी माताओं को बधाइयां दीं और अपने स्वर्णिम शब्दों से उन्हें सम्मानित किया। रानीखेत विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता अधिकारी तथा चौखुटिआ के प्रधानाचार्य श्री ए ०के ० शर्मा जी ने भी सभी माताओं को शुभकामनाएं दीं और उनके साहस और निपुणता की सराहना करी।
विद्यालय प्रबंधक श्रीमान तिलक राज तलवार, श्रीमती निरुपमा भट्ट तलवार, अध्यक्ष श्री नीरूपेंद्र तलवार उनकी धर्मपत्नी मुस्कान जी ने सभी माताओं को मदर्स डे के उपलक्ष्य पर शुभकामनाएं दीं।

Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles