‘नाॅलेज जंक्शन’ से 50 से अधिक “एलटी शिक्षक” चयनित  (हिमांशु पंत रहे राज्य में दूसरे स्थान पर)

खबर शेयर करें -

‘नाॅलेज जंक्शन’ से 50 से अधिक “एलटी शिक्षक” चयनित  (हिमांशु पंत रहे राज्य में दूसरे स्थान पर)

हल्द्वानी । उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा आयोजित ‘एलटी परीक्षा 2024’ में ‘नॉलेज जंक्शन’ हल्द्वानी से 50 से अधिक “एलटी शिक्षक” चयनित हुए हैं।
KJ के एकेडमिक हैड मैंटर सौरभ उप्रेती का कहना है कि 40 से अधिक “एलटी शिक्षकों” का चयन तो अंग्रेजी विषय में ही हुआ है । अन्य विषयों के साथ कुल 50 से अधिक “एलटी शिक्षक” का चयन ‘के जे’ से हुआ है ।
नॉलेज जंक्शन के लिए यह पुन: बडी सफलता है।

50 से अधिक “एलटी शिक्षक” के चयन में नॉलेज जंक्शन के विशेषज्ञ मेंटर्स की और लर्नर्स की मेहनत महत्वपूर्ण रही है ।

वर्तमान में नॉलेज जंक्शन की एक के बाद एक महत्वपूर्ण सफलता का श्रेय हैड मेंटर ‘सौरभ उप्रेती’ का विशेषज्ञता पूर्ण अध्यापन और बेहतरीन नेतृत्व क्षमता को जाता है।

“एलटी अंग्रेजी’ पद पर तीसरी रैंक प्राप्त ‘हिमांशु पंत’ का कहना है ‘सौरभ सर’ द्वारा अंग्रेजी विषय में तैयारी के लिए जो महत्वपूर्ण लेक्चर और कंटेंट दिया गया उसी से मेरी “एलटी अंग्रेजी में तीसरी रैंक आई है।
नॉलेज जंक्शन में निःशुल्क मेडिटेशन भी कराया जाता है। सौरभ उप्रेती मेडिटेशन में भी मान्यता प्राप्त ट्रेनर हैं। उनका कहना है पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने हेतु हार्टफुलनेस मेडिटेशन की महत्वपूर्ण भूमिका है । जिन लर्नर्स को पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत होती है। उनके लिए मेडिटेशन सफलता में विशेष कारगर साबित होता है।

सौरभ उप्रेती सर 2018 में असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी हेतु चयनित हुए लेकिन उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ दी और नॉलेज जंक्शन को शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोपरी संस्थान बनाने हेतु जुट गये। सौरभ उप्रेती सर अंग्रेजी विषय में 14 बार नेट ,जेआरएफ और चार राज्यों से सैट की परीक्षा में उत्तीर्ण हैं ।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles