नेलांग जादुंग में पहली बार घनघनाए मोबाइल
नेलांग जादुंग में पहली बार घनघनाए मोबाइल
उत्तरकाशी। चीन सीमा पर स्थित नेलांग जादुंग घाटी में रविवार से बीएसएनएल के टावर से मोबाइल की घंटी घनघनाने लग गई। इससे पहले नेलांग क्षेत्र में संचार की कोई सुविधा नहीं थी। आइटीबीपी व सेना के जवान भी सेटेलाइट फोन के जरिये ही अपने स्वजन से संपर्क करते थे, जिसकी काल दरें काफी महंगी पड़ती थी।
बीएसएनएल के उप प्रबंधक बीएस नेगी ने बताया कि सीमा पर जादुंग, नीला पानी, सोनम, पीडीए, नागा त्रिपानी क्षेत्र में छह टावर और लगाए जाने हैं। नेलांग में बीते 2 अक्टूबर से बीएसएनल के टावर ने काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए आइटीबीपी के हिमवीर और सेना के जवानों पर्यटन से जुड़े लोगों ने बीएसएनल और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और विधायक गंगोत्री सुरेश चौहान का आभार जताया है।