विधायक अधिकारी ने विधानसभा में अपने निर्वाचन क्षेत्र की उठाई तमाम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं
विधायक अधिकारी ने विधानसभा में अपने निर्वाचन क्षेत्र की उठाई तमाम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं
लोहाघाट क्षेत्रीय विधायक कुशाल सिंह अधिकारी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य समस्याओं को विधानसभा में प्रमुखता से उठाकर शासन का ईश्वर ध्यान आकर्षित किया उनका कहना था कि कुमाऊं मंडल में सर्वाधिक ओपीडी वाले राजकीय चिकित्सालय लोहाघाट को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है इस चिकित्सालय को 16 नवंबर 2021 को उप जिला चिकित्सालय में तब्दील किया गया था।
जिसके तहत यहां सीएमएस समेत फिजिशियन स्त्री रोग बाल रोग एनीस्थिटिस्ट को अन्य विशेषज्ञों के दो दो पद नेत्र रोग हड्डी रोग रेडियोलॉजिस्ट पैथोलॉजिस्ट एंट चर्म रोग माइक्रो भाग्य लार्जेस्ट फोरेंसिक एक्सपर्ट के अतिरिक्त दृष्टि के अधिकारी सहित कुल 32 पद स्वीकृत किए गए थे अभी तक आईपीएचएस के मानक के अनुसार चिकित्सालय में डॉक्टरों की नियुक्तियां एवं चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जाना था लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कदम आगे नहीं बड़े हैं।
वर्तमान में यहां विशेषज्ञ डॉक्टर न होने के कारण यहां औसतन 250 ओपीडी में 200 रोगी जिला चिकित्सालय रेफर किए जाते हैं विधायक ने सवाल किया है कि इस अस्पताल सी केवल लोहाघाट पार्टी बारकोड ब्लॉकों के लोगों को सुविधा मिलती है बल्कि पंचेश्वर में नदी पर पिथौरागढ़ से लगा क्षेत्र पनर नदी से लगा अल्मोड़ा जिले का क्षेत्र तथा वली गांव के बाद लगा नैनीताल जिले के लोग भी इस चिकित्सालय का लाभ उठाते आ रहे हैं।
विधायक ने राजकीय चिकित्सालय पार्टी एवं देवी द्वारा के उच्च कारण का भी मामला उठाते हुए ग्रामीण क्षेत्र के एएनएम केंदु में प्रसव समिति सभी सुविधाएं दिए जाने पर जोर दिया उनका कहना था कि चिकित्सालय को उच्छकृत किए जाने से वहां अवस्था अपना के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं उन्होंने मतलब एवं सिमलखेत में भी राजकीय चिकित्सालय खोलने की मांग उठाई
फोटो विधायक कुशाल जी अधिकारी