पंचायत भवन का विधायक पोरी व प्रमुख संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष राणा ने संयुक्त रूप से किया लोकार्पण


पंचायत भवन का विधायक पोरी व प्रमुख संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष राणा ने संयुक्त रूप से किया लोकार्पण
कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। विकासखण्ड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत पल्ली मल्ली में
नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी व प्रमुख संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणां ने संयुक्त रूप से किया।
गुरुवार को ग्राम पल्ली में ग्राम प्रधान जयवीर सिंह की अध्यक्षता में लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी व विशिष्ट अतिथि प्रमुख संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणां द्वारा आरजीएसए के अन्तर्गत दस लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन का संयुक्त रूप से लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने विकास के नए आयाम तैयार किए हैं। भाजपा सरकार जनहित में बहुत अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वह सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रत्येक ग्रामीण तक पहुंचाऐं ताकि प्रत्येक आमजन को इसका लाभ मिल सके।
विशिष्ट अतिथि महेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी सरकार ग्राम पंचायतो को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने में भरपूर सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार अनेक जनहितकारी व कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। जिसके चलते विकास में तेजी आई है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आज से इस नवनिर्मित पंचायत भवन के देखरेख की जिम्मेदारी हम सब की है तथा इस पंचायत भवन के बनने से ग्रामीणों को सहूलियत मिलेगी वहीं गाँव के विकास का खाका भी तैयार होगा। इस अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं विकासखंड के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।




