खेल द्वारा मानसिक, सामाजिक व नैतिक मूल्यों का विकास होता है: राणां

खबर शेयर करें -

*ब्लाक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का महेंद्र राणां ने किया शुभारंभ*

खेल द्वारा मानसिक, सामाजिक व नैतिक मूल्यों का विकास होता है: राणां

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। कल्जीखाल ब्लाक में शीतकालीन विकास खंड स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हो गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह राणां ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही खेलों में भी रुचि लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

शुक्रवार को राजकीय इण्टर कालेज कांसखेत के खेल मैदान में शीतकालीन प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर खिलाड़ियों द्वारा अतिथियों को मार्च पास्ट कर सलामी दी गई।

कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए आयोजकों को क्रीड़ा प्रतियोगिता को पारदर्शिता के साथ सफलता पूर्वक सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने अपने संबोधन में क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आए खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेल का भी जीवन मे बड़ा महत्त्व होता है। खेल द्वारा मानसिक, सामाजिक व नैतिक मूल्यों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि विधार्थियों को पढ़ाई के साथ ही खेलों में भी रुचि लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

उन्होंने कहा आज खेलों में भी छात्र छात्राएं अपना भविष्य साकार कर रहे हैं। खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार द्वारा नौकरी में आरक्षण व लाभ दिया जा रहा है।
प्रतियोगिता के दौरान आयोजित 100 मीटर बालक दौड़ (जूनियर वर्ग) में आर्यन जीपीएस कल्जीखाल ने प्रथम स्थान, मयंक जीपीएस बड़कोट द्वितीय व सोहित जीपीएस सीरों तृतीय स्थान पर रहे।

जबकि 100 मीटर बालिका दौड में कु. सृष्टि जीपीएस डुंक ने प्रथम, कु. राधिका जीपीएस सुतारगाँव द्वितीय व कु. आरोशी जीपीएस किमोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह राणां द्वारा प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज कांसखेत राकेश प्रजापति समेत समस्त अध्यापक गण एवं छात्र छात्रायें सम्मिलित थे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles