उत्तरकाशी: धनारी पैणी भवान मार्ग पर दर्दनाक हादसा खाई में गिरी मैक्स, चालक की मौके पर मौत

उत्तरकाशी: धनारी पैणी भवान मार्ग पर दर्दनाक हादसा खाई में गिरी मैक्स, चालक की मौके पर मौत
संवाददाता – ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह
उत्तरकाशी, 20 जुलाई 2025 रविवार सुबह उत्तरकाशी जनपद की डुण्डा तहसील में एक दर्दनाक सड़क हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा धनारी पैणी भवान मोटर मार्ग पर उस समय हुआ जब एक मैक्स वाहन (संख्या UA-10-4792) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन में केवल चालक ही सवार था। वाहन गिरते ही उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान इन्द्रपाल सिंह परमार (उम्र 59 वर्ष), पुत्र श्री शेर सिंह परमार, निवासी ग्राम पैणी भवान, तहसील डुण्डा, जनपद उत्तरकाशी के रूप में की गई है।
डेल्टा/कालर द्वारा आपातकालीन परिचालन केंद्र को सुबह लगभग 8:45 बजे घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही डुण्डा चौकी से पुलिस टीम, राजस्व विभाग एवं 108 आपात सेवा मौके पर रवाना हुई।
पुलिस और राजस्व विभाग द्वारा शव को खाई से निकालकर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्यों में पुलिस, राजस्व विभाग, SDRF व NDRF की टीमें सक्रिय रहीं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्रारंभिक तौर पर वाहन के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय प्रशासन ने पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है, क्योंकि वर्षा ऋतु में सड़कें अधिक फिसलन भरी और जोखिमपूर्ण हो जाती हैं।

