बैंक में शार्ट सर्किट से लगी आग स्थानीय लोगों के मदद से बड़ा हादसा टला

खबर शेयर करें -

बैंक में शार्ट सर्किट से लगी आग स्थानीय लोगों के मदद से बड़ा हादसा टला

अल्मोड़ा।आज लाल बाजार स्थित अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें स्थानीय लोगों को द्वारा आज को कंट्रोल में कर लिया गया एवं इसमें अनूप साह चोटिल भी हो गए और उनके हाथ में 10 टांके लगे आग में काबू पाने वाले मै अमित साह मोनू मनोज सनवाल अर्जुन बिष्ट सी.पी.वर्मा अनूप साह मंटू पालनी गिरीश धवन हर्षवर्धन तिवारी अमन नाजोंन आशीष गुरुरानी जगत भट्ट आदि लोग उपस्थित थे।

Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles