परिवहन निगम की बस के हुए ब्रेक फेल, चालक की समझदारी से टला बड़ा हादसा,

खबर शेयर करें -

परिवहन निगम की बस के हुए ब्रेक फेल, चालक की समझदारी से टला बड़ा हादसा,

◆देहरादून से बीरोंखाल जा रही बस में सवार थे 34 यात्री, पौड़ी- पाबौ मार्ग पर हुए ब्रेक फेल

पौड़ी। पौड़ी जिले में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा चालक की सूझबूझ से किसी तरह से टल गया। इस दौरान बुरी तरह घबराए यात्रियों ने परिवहन निगम को कोसते हुए पर्वतीय मार्गों पर अनफिट बसों का संचालन बंद कर नई बसें चलाने की मांग की है।

राजधानी देहरादून से बीरोंखाल जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम पर्वतीय डिपो देहरादून की बस संख्या यूके07 पीए 4252 दोपहर पौड़ी पहुँची। पौड़ी से बीरोंखाल जाते वक्त मांडाखाल -पाबौ के बीच ढलान पर उतरते समय बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। बस के ब्रेक फेल होने पर यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। खतरा भांपते हुए बस चालक ने हिम्मत न हारकर समझदारी दिखाते हुए बस को किनारे पहाड़ी से टकराकर रोक लिया। जिससे सभी यात्रियों की जान बच गई। जानकारी के मुताबिक इस घटना के वक्त बस में 34 यात्री सवार थे। यात्रियों ने परिवहन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि परिवहन निगम अनेक पुरानी व अनफिट बसें पर्वतीय मार्गों पर चला रहा हैं। जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। उन्होने परिवहन विभाग से पर्वतीय मार्गों पर नई बस चलाने की मांग की है।

उधर, जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार चौहान ने मामले का संज्ञान लेते हुए परिवहन निगम को निर्देश दिए हैं कि यात्रा पर भेजने से पहले बारीकी से बसों की तकनीकी जांच अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने सम्भागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी को निर्देशित करते हुए कहा कि अनफिट बसों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles