मां पूर्णागिरी कॉलेज को जीएनएम व बीएससी नर्सिंग कोर्सों को मिली मंजूरी
मां पूर्णागिरी कॉलेज को जीएनएम व बीएससी नर्सिंग कोर्सों को मिली मंजूरी
पर्वतीय क्षेत्र की बड़ी आबादी को मिलेगी राहत।
चंपावत। जिले के मां पूर्णागिरी कॉलेज आफ एजुकेशन को जीएनएम और बीएससी नर्सिंग कोर्सों की मंजूरी मिल गई। जिससे यहां की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। जिले में अभी तक यह कोर्स नहीं होने से यहां के छात्र छात्राओं को मेडिकल कोर्सों की पढ़ाई करने के लिए मैदानी क्षेत्रों की दौड़ लगानी पड़ती है।
हेमवती नंदन बहुगुण चिकित्सा विश्व विद्यालय और स्टेट नर्सिंग काउंसिल की ओर से देहरादून में जिला मुख्यालय स्थित मां पूर्णागिरी कॉलेज आफ एजुकेशन को प्रशस्तिपत्र देते हुए इसी वर्ष से जीएनएम और बीएससी नर्सिंग की कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी गई है। कॉलेज के चेयरमैन डॉ कृष्णा अधिकारी ने बताया कि चंपावत जनपद में पहली बार अब वर्ष 2025 से जीएनएम और बीएससी नर्सिंग की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। बताया कि अभी तक इस प्रकार की सुविधा न होने से छात्र छात्राओं को अन्य मैदानी क्षेत्रों के जिलों का रुख करना पड़ता था। जिससे अब घर बैठे ही बच्चों की कम खर्च ने यह सुविधा मिल जाएगी।