लखनऊ(यू.पी) केदार ज्योति स्मारिका व कलेंडर का किया विमोचन
गढ़वाली भाईचारा समिति ने धूमधाम से मनाया आंग्ल नववर्ष
◆ केदार ज्योति स्मारिका व कलेंडर का किया विमोचन
लखनऊ(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। उत्तर प्रदेश की राजघानी लखनऊ में गढ़वाली भाईचारा समिति द्वारा आंग्ल नववर्ष कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में स्मारिका व कलेंडर का विमोचन कर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।
रविवार को सिद्धार्थ पैलेस नीलमथा में गढ़वाली आपसी भाईचारा समिति (पंजीकृत) लखनऊ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आंग्ल नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य में समिति की स्मारिका “केदार ज्योति” के चतुर्थ संस्करण और आंग्ल नववर्ष 2025 के कैलेन्डर का विमोचन मुख्य अतिथि डॉ. आशा बुडाकोटी, महिला वैज्ञानिक डिपार्टमेन्ट ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत किया गया।
डॉ. बुडाकोटी ने अपने संबोधन में स्मारिका का उल्लेख करते हुए गढ़वाल समाज के लोगों को आगामी पीढ़ी को अपनी जन्मभूमि से जुड़े रहने के लिये सम्बोधित किया गया।
कार्यक्रम में यूपीएससी. इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) 2024 में प्रतिष्ठित अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) (प्रथम) हासिल करने वाले हिमांशु थपलियाल तथा चैंपियन ऑफ चैंपियन कराटे अकादमी लखनऊ की जूनियर चैंपियनशिप विजेता और जूनियर ग्रुप में ब्लैक बेल्ट धारण करने और जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में रजत व स्वर्ण पदक विजेता स्नेहा सिंह को समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान उपस्थित महिला सदस्यों द्वारा गढ़वाल के पारम्परिक लोकगीतों का गायन व नृत्य का प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान खिचड़ी भोज का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम में समिति के क्षेत्रीय प्रभारी, कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में सदस्य मौजूद थे।