लखनऊ (यूपी) का तोहफा… रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त रहेगा बस का सफर

खबर शेयर करें -

लखनऊ (यूपी) का तोहफा… रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त रहेगा बस का सफर

रक्षाबंधन पर पूरे उत्तर प्रदेश में चलेंगी परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें।

रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त रहेगा बस का सफर।

गाजियाबाद, लखनऊ और कानपुर रूट पर लगेंगे सबसे ज्यादा फेरे।

17 अगस्त से 22 अगस्त तक बसों का अधिक संचालन किया जाएगा।

100 फीसदी रोड़वेज बसों को ऑनरोड किया जाएगा।

ड्राइवर कंडक्टर को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि।

एक दिन में 1800 किलोमीटर तक बस चलाने पर 1200 रुपए प्रोत्साहन राशि ड्राइवर कंडक्टर को मिलेगी।

इससे ज्यादा बस चलाने पर 55 पैसे प्रति किमी की दर से अतिरिक्त भुगतान दिया जाएगा।

रक्षाबंधन के दूसरे दिन लोड फैक्टर का आंकलन कर रूट पर संचालित की जाएंगी बसें।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles