लखनऊ समाचार

खबर शेयर करें -

लखनऊ:

सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में तीसरे दिन गड़बड़ी की कोशिश में आठ मुकदमे हुए दर्ज।

पुलिस ने दो सिपाहियों समेत दस को किया गिरफ्तार।

जिला पुलिस व एसटीएफ ने की गिरफ्तारी।

कानपुर में तीन, जौनपुर, झांसी व बलरामपुर में दो -दो जबकि अलीगढ़ से एक की हुई गिरफ्तारी।

गिरफ्तार आरोपियों में अभ्यर्थी व सॉल्वर थे शामिल।

आधार कार्ड व मार्कशीट में जन्मतिथि में अंतर व नाम बदलकर दोबारा परीक्षा देने, फर्जी दस्तावेज से सॉल्वर बिठाने में अभ्यर्थी व सॉल्वर हुए गिरफ्तार।

कई अभ्यर्थियों ने उम्र कम कराने के लिए दसवीं का फर्जी अंकपत्र लगाया।

45वीं वाहिनी पीएसी में तैनात सिपाही भगवान सिंह और चौथी बटालियन एसएसएफ मथुरा में तैनात सिपाही गोविंद सिंह बलरामपुर में गिरफ्तार।

अभ्यर्थी गजेंद्र की जगह सिपाही भगवान सिंह दे रहा था परीक्षा, सिपाही गोविंद सिंह कर रहा था मदद।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles