लखनऊ: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड मामला, कमिश्नर झांसी मंडल व डीआईजी झांसी रेंज ने शुरुआती जांच रिपोर्ट शासन को भेजी

खबर शेयर करें -

लखनऊ: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड मामला।

कमिश्नर झांसी मंडल व डीआईजी झांसी रेंज ने शुरुआती जांच रिपोर्ट शासन को भेजी।

वॉर्ड के स्विच बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग : सूत्र

जांच रिपोर्ट में मामले को एक्सीडेंटल बताया गया।

शॉर्ट सर्किट की वजह फायर विभाग की जांच में साफ होगी।

अग्नि रोधक यंत्र से आग बुझाने का हुआ था प्रयास।

ज्वलनशील पदार्थ का था स्विच बोर्ड।

स्विच बोर्ड की आग पैर से बुझाने में वॉर्ड में तैनात नर्स के पैर झुलसे।

इलेक्ट्रिकल ओवरलोड हो सकती है शॉर्ट सर्किट की वजह।

घटना के समय सिर्फ मेडिकल स्टॉफ ही वॉर्ड के अंदर था मौजूद।

सूचना के आठ नौ मिनट में फायर ब्रिगेड पहुंची।

रात्रि 10:26 पर आग लगने की बात आई सामने।

आग बुझाने की कोशिश के तीन मिनट बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।

यूपी 112 सूचना के नौ मिनट के अंदर पहुंची थी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles