लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने दिव्यांग जनों को बांटे कृत्रिम उपकरण
लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने दिव्यांग जनों को बांटे कृत्रिम उपकरण
लोहाघाट (चंपावत):लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने शुक्रवार को बाराकोट ब्लॉक सभागार में एलिमको कंपनी के द्वारा लगाए गए दिव्यांग शिविर का शुभारंभ किया इस दौरान विधायक अधिकारी ने एलिमको कंपनी के सहयोग से क्षेत्र के 60 दिव्यांग जनों को निशुल्क कृत्रिम उपकरणों का वितरण किया विधायक अधिकारी ने कहा जिला प्रशासन व एलिमको कंपनी दिव्यांग जनों के लिए सराहनीय कार्य कर रही है इन कृत्रिम उपकरणों की सहायता से क्षेत्र के दिव्यांग जनों की दिनचर्या में काफी सुधार आएगा उन्हें दूसरों के सहारे नहीं रहना पड़ेगा उन्होंने दिव्यांग जनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
वही कृत्रिम उपकरण पाकर दिव्यांगजन काफी खुश नजर आए उन्होंने विधायक अधिकारी ,एलिमको कंपनी तथा चंपावत जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया कार्यक्रम में डॉक्टर सुकेत ,राम नरेश वीडिओ बाराकोट ,सील कल्याण संस्था प्रबंधक अनिल जोशी जेस्ट प्रमुख नंदा बल्लभ बगोली ,विधायक प्रतिनिधि होशियार बोहरा ,हरदेव जोशी ,नारायण सिंह आदि मौजूद रहे