ढूंगा धारा मानश स्कूल के प्रांगण में दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मनोज तिवारी शामिल हुए

खबर शेयर करें -

ढूंगा धारा मानश स्कूल के प्रांगण में दुर्गा महोत्सव कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मनोज तिवारी शामिल हुए

अल्मोड़ा। दुर्गा महोत्सव 2024 में नवरात्रि के (छठे दिवस )पर माता कात्यानी के अवतार रुप की आराधना कर मां जगदंबे जगत जननी से सभी श्रद्धालु भक्त जनों ने प्रार्थना की और महा आरती महाप्रसाद वितरण के बाद भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मनोज तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष कांग्रेस  भूपेन भोज विशिष्ट अतिथि, पीतांबर दत्त पांडे पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती राधा बिष्ट महिला मोर्चा जिला कांग्रेस की अध्यक्षता साथ ही  गिरीश मल्होत्रा (अंतर्राष्ट्रीय जज) सामाजिक कार्यकर्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में आनंद बल्लभ जोशी रौतेला जी ताराचंद जोशी भी अतिथि के रूप में शामिल रहे।

आयोजन समिति के संयोजक एवं कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के मुख्य संरक्षक (कमल कुमार बिष्ट )ने सभी का आभार व्यक्त किया, त्रिलोक सिंह रौतेला, मोहित बिष्ट , धीरेंद्र बोरा राहुल, देवेश तिवारी भुवन चंद त्रिपाठी ,दीपक कांत पांडे ने मुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथि और अतिथियों का बैच अलंकृत कर स्वागत सम्मान किया अनंत बिष्ट ताइक्वांडो कोच योग प्रशिक्षक,एवम अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ,अनीता नेगी, देवाशीष नेगी ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि जनों को पुष्प गुच्छ (बुके) भेंट कर उनका स्वागत सत्कार किया मुख्य अतिथि ,अतिथि गणों ने प्रतिभागियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के और म्यूजिकल चेयर रेस के प्रतिभागियों को आयोजक समिति द्वारा प्रदान पुरस्कार मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ताइक्वांडो और योग के सुंदर प्रदर्शन के लिए श्री गिरीश मल्होत्रा जी द्वारा नकद धनराशि (पुरस्कार स्वरूप) प्रतिभागियों को प्रदान की गई सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने जिसमें बियर शिवा ,कुर्मांचल एकेडमी ,विवेकानंद बालिका इंटर कॉलेज ,मानस पब्लिक स्कूल ,शिशु मंदिर ,के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने (प्रतिभागियों )ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुतियां दे कर कार्यक्रम को सुंदर और आकर्षक भव्य बनाने में चार चांद लगा दिए साथ ही खत्यादि से हीरा कंवल जी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन प्रस्तुति दी साथ ही उनके द्वारा बहुत सुंदर झोड़ा नृत्य प्रस्तुत किए गए। मौहल्ला दूंगा धारा एवं पूर्व पोखर खाली से महिलाओं युवा जनों और श्रद्धालुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम झोड़ा एवं सुंदर नृत्य भजन कीर्तन भी प्रस्तुत किए गए।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने जिन्होंने इस सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम और भक्ति में भजन संध्या का खूब आनंद उठाकर आयोजक समिति की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी और इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मंच देने और प्रतिभाओं को निखारने के लिए भी आयोजन समिति का अच्छा कदम बताएं ।(कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा)के मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम में सभी उपलब्ध और बेहतर प्रयास के लिए और प्रस्तुति के लिए सभी जनों का प्रतिभागियों उपस्थित जनों का स्वागत और आभार व्यक्त किया।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles