जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के तत्वाधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

खबर शेयर करें -

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के तत्वाधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

कैलाश पांडेद

न्या।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दन्या, अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दन्या, राजकीय प्राथमिक विद्यालय दन्या व राजकीय महाविद्यालय दन्या में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया तथा जागेश्वर धाम में लगे श्रावणी मेले में विधिक स्टाल का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर निःशुल्क सरल कानूनी जानमाल पुस्तकें भी वितरित की गई। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित छात्र- छात्राओं को नालसा(वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2016,वरिष्ठ नागरिकों के माता-पिता के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम 2007, बच्चों के अधिकारों, साइबर अपराध, साइबर बुलिंग, साइबर स्टोकिंग, नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग और नशीली दवाओं के खतरे से पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना 2015 एवं सामाजिक, मानसिक और शारीरिक संकट पैदा करने वाली नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव व रोकथाम आदि विषयों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।

साथ ही माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा प्रेषित उत्तराखण्ड के खिलाड़ी, गीतकार व सिनेमाजगत के कलाकारों द्वारा नशे के दुष्परिणामों के विषय पर जागरुकता हेतु बनी वीडियो भी छात्र-छात्राओं को दिखाई गई व किशोर न्याय (बालकों की देख-रेख संरक्षण) अधिनियम,2015 के पम्फलेट भी वितरित व चस्पा किए गए। कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस शिविर में विद्यालयों के अध्यापकगण व पैरा लीगल वालियंटर विनीता आर्या, यमुना प्रसाद व विजय कुमार उपस्थित रहें।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles