कानूनी पाठशाला : रिखणीखाल पुलिस ने नौनिहालों को किया जागरूक

खबर शेयर करें -

*कानूनी पाठशाला : रिखणीखाल पुलिस ने नौनिहालों को किया जागरूक*

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। जनपद की रिखणीखाल पुलिस द्वारा कानूनी पाठशाला आयोजित कर छात्र छात्राओं को लैंगिंग अपराधों, साइबर अपराधों, नशे के दुष्प्रभावों, डायल 112 व यातायात नियमों आदि के प्रति जागरूक किया गया।

शनिवार को थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष कुमार पैथवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज कुलानीखाल में छात्र छात्राओं को लैंगिंग अपराधों से बचाव, साइबर अपराधों से सुरक्षा, नशे के दुष्प्रभावों, डायल 112 व यातायात नियमों आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। थानाध्यक्ष पैथवाल ने उपस्थित छात्र छात्राओं को मादक पदार्थों के सेवन करने से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि वह अभी से अपने भविष्य तथा लक्ष्य पर ध्यान रखें। इस मौके पर पुलिस टीम द्वारा छात्र छात्राओं को अपराधों से बचाव की जानकारी हेतु पंपलेट वितरित किए गए।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अवदेश नेगी द्वारा कानूनी पाठशाला आयोजित करने के लिए थानाध्यक्ष पैथवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य अवदेश नेगी व समस्त विद्यालय परिवार समेत अपर उप निरीक्षक कैलाश जोशी, हेड कांस्टेबल सुरजीत सिंह, भीष्म व हरेंद्र मौजूद रहे।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles