LastClues के संस्थापक भास्कर पंत ने मध्य प्रदेश टूरिज्म द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्टेकहोल्डर्स कार्यशाला में रखे अपने विचार

खबर शेयर करें -

 

श्री भास्कर पंत ने कहा कि देश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लोकल स्तर पर जागरूकता की जरूरत है देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों को लोकल अनुभवों के साथ-साथ वहां होने वाली समस्त एडवेंचर एक्टिविटीज को अधिक से अधिक प्रमोट करना होगा. साथ ही साथ हर पर्यटक को वहां के लोकल culture और खानपान के अनुभवों से भी रूबरू कराना होगा.

श्री भास्कर पंत की संस्था LastClues आज समस्त देश में टूरिज्म से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर जैसे कि एडवेंचर एक्टिविटीज, टूरिस्ट गाइड्स, होमस्टे, ट्रैकिंग एक्सपट्र्स, वॉटर स्पोर्ट्स एवं अन्य को एंपावर करके उनकी पर्यटन से जुड़ी सर्विसेज को अपने मार्केटप्लेस पर बिना किसी लागत के लिस्ट करते हैं.

अभी तक LastClues 5,000 से अधिक sellers को अपने प्लेटफार्म पर उनकी सर्विसेज को बुकिंग योग्य बनाने के लिए मदद कर चुके हैं, और उनका लक्ष्य पूरे देश के समस्त sellers को डिजिटल की इस मुहिम से जोड़ने का है जिससे कि दूरस्थ जगह पर बैठे हुए सेवा प्रदाता जो की ऑफलाइन बुकिंग पर ही आश्रित रहते हैं उनको ऑनलाइन जोड़कर अधिक से अधिक बुकिंग मिल सके और उस क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार आए. LastClues संस्था पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अप्रूव्ड है।

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles