जन संघर्षों से निकला ललित अब जननायक बनने की ओर…साबित कर दिया नेतृत्व क्षमता से
जन संघर्षों से निकला ललित अब जननायक बनने की ओर…साबित कर दिया नेतृत्व क्षमता से
दया जोशी
हल्द्वानी। ललित जोशी का संघर्षों से उतना ही पुराना नाता है जितना जमरानी बांध बनने की शुरुआत से अब तक… जमरानी बांध अब अस्तित्व में आना शुरू हो चुका है और इधर ललित भी लंबे संघर्षों के बाद धीरे-धीरे अपने मुकाम की ओर हैं। वह मुकाम जिसका रास्ता उन्होंने खुद अपने संघर्षों से बनाया और शायद वक़्त की दरकार भी यही है कि जनता के हक़ के लिए लड़ने वाला व्यक्ति नगर का वह प्रथम व्यक्ति बने जहां से विकास की शुरुआत होती है।
महापौर के लिए यहां तक का रास्ता महासंघर्ष से तय करते आ रहे ललित अब मुकम्मल तौर पर लोगों की जुबान पर हैं जिन्हें जनता ने प्रथम नागरिक बनाने का पूरा मन बना लिया है। बेबाक और स्पष्ट अंदाज ललित की वह पहचान है जो उन्हें एक युवा और मंझे हुए नेता के खांचे में पूरी तरह फिट बिठाता है… कोई लाग लपेट नहीं बल्कि सीधी बात और सही बात। अपने भाषण में ललित कहते हैं… वह भगवान से डरते हैं मगर उन अधिकारियों से बिलकुल नहीं जो जनता के सामने तने रहते हैं और अफसरी दिखाते हैं, जबकि अधिकारी को जनता के सामने हमेशा नत मस्तक होना चाहिए…।
हल्द्वानी में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी को जैसे ही पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया उसके तुरंत बाद कांग्रेस की कई बड़े नेताओं और हल्द्वानी के तमाम कांग्रेसियों ने इस पार्टी का सबसे सही निर्णय बताया। कई कांग्रेसियों ने यहां तक लिखा कि अब पार्टी अपनी सही दिशा की ओर बढ़ रही है। अब तक तमाम गुटबाजी की बातें करने वाली कांग्रेस पार्टी जैसे ललित जोशी के टिकट मिलने से पूरी तरह एक हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से लेकर वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य और गोविंद सिंह कुंजवाल समेत हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश ने जिस तरह से ललित जोशी को टिकट मिलने के बाद उनके समर्थन में प्रचार किया है उससे साफ है कि पार्टी पूरी गंभीरता से ललित जोशी को चुनाव लाडवा रही है और वह भी शानदार रणनीति के साथ।
कांग्रेस जैसी पार्टी का बड़ा जनाधार साथ होने के साथ ही ललित जोशी का खुद का अपना प्रचार तंत्र और उनके साथ जुड़ी सैकड़ो युवाओं की टीम अपने आप में उनकी खुद की एक बड़ी ताकत है। अपने चुनाव को जिस तरीके से ललित ने आगे बढ़ाया है वह उन्हें एक कुशल रणनीतिकार के रूप में भी सामने प्रस्तुत करता दिख रहा है। किसी भी चुनावी सभा में ललित जोशी को सुनने के लिए ही लोग उत्सुक रहते हैं, यह उनके अब तक की सभाओं में स्पष्ट रूप से सामने आ चुका है। फिर इस बार हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा के तमाम गढ़ माने जाने वाले स्थान पर जिस तरीके से ललित को समर्थन मिला है उससे भी यह बात साफ दिख रही है कि उनके साथ भाजपा का भी एक बहुत बड़ा वर्ग जुड़ चुका है।
ललित कहते हैं, भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को उन्होंने आज से तीन दशक पूर्व हल्द्वानी छात्र संघ चुनाव में हराया था और वह निगम में फिर उसी इतिहास को दोहराने जा रहे हैं…।