हल्द्वानी- मेयर के लिए ललित, गजराज, मनोज और शोएब ने कराया नामांकन, सैकड़ों समर्थकों के साथ झोंकी ताकत
हल्द्वानी- मेयर के लिए ललित, गजराज, मनोज और शोएब ने कराया नामांकन, सैकड़ों समर्थकों के साथ झोंकी ताकत
हल्द्वानी। निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी में मेयर पद के लिए भाजपा, कांग्रेस सपा, बसपा और निर्दलीय प्रतियाशियों ने अपना – अपना नामांकन करवाया है, सबसे पहले स्वराज आश्रम से कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार ललित जोशी ने हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। इस दौरान ललित जोशी के साथ कांग्रेस के सभी क्षेत्रीय छत्रप एक साथ नजर आए। तो वहीं कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिला। ढोल नगाड़ों के साथ स्वराज आश्रम से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक जुलूस निकालकर ललित जोशी पहुंचे। इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलूटिया सहित कई आला नेता मौजूद रहे।
गजराज ने दिखाया दमखम
भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर शक्ति प्रदर्शन किया और एसडीएम कोर्ट पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया। भाजपा ने देर रात ही गजराज बिष्ट के नाम पर मोहर लगाई है। काफी कशमकश के बाद भाजपा ने यह टिकट गजराज के नाम का दिया है। वही गजराज का कहना है कि पार्टी में सभी नेता एकजुट है और एक-एक कार्यकर्ता उनका चुनाव लड़ने के लिए आतुर है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में जहां सारे नेताओं में एकजुटता दिखाई दी। तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा में कई टिकट के दावेदार नामांकन में नहीं रहे। हालांकि भाजपा की वरिष्ठ नेता और सांसद अजय भट्ट, बंशीधर भगत सहित जिला अध्यक्ष और पूर्व मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला सहित सभी को एकजुट रहने की बात कही।
सपा नेता शोएब अहमद और अब्दुल मतीन सिद्दीकी साथ- साथ दिखे –
सपा नेता शोएब अहमद ने भी समाजवादी पार्टी से अपना नामांकन किया है, ऐसे में उनके साथ अब्दुल मतीन सिद्दीकी भी नजर आये, शोएब अहमद ने शक्ति प्रदर्शन किया और एसडीएम कोर्ट पहुंचकर नामांकन पर्चा दाखिल किया। उन्होंने कहा की भाजपा और कांग्रेस ने बनभूलपुरा के लोगों को हमेशा छला है, आज तभी वह नामांकन करने पहुंचे हैं।
पत्रकार मनोज आर्य ने भी निर्दलीय करवाया नामांकन
हल्द्वानी मेयर सीट के लिए पत्रकार मनोज आर्य ने भी निर्दलीय नामांकन करवाया है, वह भी अपने कई समर्थकों के साथ एसडीएम कोर्ट पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया उन्होंने कहा जनता उन्हें अपना भरपूर प्यार और समर्थन देगी। इसके साथ एक बसपा उम्मीदवार ने भी अपना नामांकन करवाया है।