श्रम अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा श्रमिकों को मनिआगर में कैंप लगाकर धौलादेवी ब्लाक के गांवो को सामान किट वितरण किया गया


श्रम अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा श्रमिकों को मनिआगर में कैंप लगाकर धौलादेवी ब्लाक के गांवो को सामान किट वितरण किया गया
अल्मोड़ा । स्थानीय मनिआगर में श्रम अधिकारी रुबिया परवीन के तत्वाधान धौला देवी ब्लॉक के मनिआगर में कैंप लगाकर कई गांव के श्रमिकों को समान वितरण किया गया जिसमें टूल किट छाता कंबल आदि समान वितरण किया गया इसमें ग्राम सभा बमनस्वाल,खीना, पगना, ग्वाड़,बानठौक,नाकोट, मैचोन,मनिआगर, तोली,बरतोली, शेला आदि गांवों के लगभग 200श्रमिकों को समान वितरण किया गया। यहां पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे जिनमें जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला , पत्रकार दिनेश भट्ट, पूर्व प्रधान हरीश जोशी, सरपंच बमनस्वाल नन्दा वल्लभ भट्ट आदि लोग उपस्थित थे।


