(कुमाऊनी) दैनिक पंचांग/आज का राशिफल

खबर शेयर करें -

कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

*30 पैट (गते) पूस
*सौंवार
*13 जनवरी 2025

🇮🇳 भारत माता की जै
*इष्ट देवाय नम
आप सभी को नमस्कार🙏

*-विक्रम संवत- 2081
*-शक संवत- 1946
*कालयुक्त नाम संवत्सर
*दक्षिणायन- हेमंत ऋतु, पूस शुक्ल पक्ष
*तिथि पूर्णमासी रात
3:56 तक फिर पड़वा(प्रतिपदा)
*नक्षत्र आर्द्रा
*योग वैधृति
*राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:0तक
*-सूर्योदय 7 :12
*सूर्यास्त- 5 :29
*दिशाशूल पूरव
*11 जनवरी प्रदोष व्रत।
*13जनवरी पर्व और व्रत की पूर्णमासी । मासान्त पूस माह का लास्ट पैट
——————————-
*दिन मे 11:58 से 12:40
*पर्व और व्रत की पौषी पुन्यू *मसांत -पूस का लास्ट पैट ~~~~~~~~~~~~~~~~
कल का संक्षिप्त पंचांग
*1 पैठ(गते) माघ, मंगलवार
*14 जनवरी 2025
*माघ कृष्ण पक्ष रात 3:21 तक प्रतिपदा फिर द्वितीया
*नक्षत्र-पुनर्वसु
*योग- विषकुंभ

*मकरसंक्रांति उतरायणी पर्व-माघ शुरु

( पंचांग श्री रामदत्तज्यू पातड़ के अनुसार है)

**********************************************

आज का राशिफल

मेष राशि :- आज का दिन आपके लिए परेशानियां लेकर आ सकता है।दैनिक मामलों में आपको बेवजह की बहस विवाद का कारण बन सकती है।धन की बचत करने से आपको लाभ होगा और आपकी आगे की योजनाएं सफल होंगी।

वृषभ राशि :- आज का दिन उदासीन रहेगा।आज आपकी उम्मीदों को ठेस लग सकती है।आपका ध्यान काम की दिशा में कम रहेगा।इस दौरान आपको ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।किसी के प्रति खराब सोच न रखें साथ ही बुरी आदतों से दूर रहें।

मिथुन राशि :- आज का दिन शुभ नहीं है।आज आपका कई समस्याओं से आमना-सामना हो सकता है।अनावश्यक वाद-विवादों से बचें।आज बेहतर होगा कि फालतू की बातों पर दिमाग न लगाएं।अपने काम पर फोकस करें।

कर्क राशि :- आज काफी व्यस्त रहेंगे।पूरा दिन भागदौड़ में बीतेगा।लेकिन नए अवसर आपके सामने आएंगे।काम के मामलों में की गई यात्राओं का अच्छा परिणाम मिलेगा।आकस्मिक लाभ के अवसर मिल सकते हैं और भाग्य आपका साथ देगा।

सिंह राशि :- आज का दिन उलझन पैदा कर सकता है।किसी विशेष कार्य की चिंता रहेगी।व्यर्थ की प्रतिस्पर्धा न करें।अंजान लोगों से सावधान रहें।व्यापार में नुकसान हो सकता है।आज कोई निवेश करने से बचें।

कन्या राशि :- आज का दिन आपके लिए शुभ है।संतान की तरक्की को देखकर आपका मन प्रसन्न रहेगा।मित्रों तथा रिश्तेदारों से अकल्पनीय व्यवहार का सामना करना होगा।धार्मिक आस्था बढ़ेगी और परिवार में सुख समृद्धि आएगी।

तुला राशि :- आज का दिन शुभ है और आपको तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे।व्यापार में आपकी योजनाएं सफल होंगी।नौकरी में पदोन्नति की संभावना है।कार्य व्यापार में वृद्धि व लगभग सभी तरह के कार्यां में सफलता प्राप्त होगी।नए कामों की शुरुआत हो सकती है।रुका धन प्राप्त होगा।

वृश्चिक राशि :- आज के दिन किस्मत आपका भरपूर साथ देगी।कोई भी काम करने से पहले अच्छी तरह से सोच लें।सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है।इसके साथ ही खानपान की आदतों पर काबू रखें।अपने मन की बातें और योजनाएं किसी को न बताएं।

धनु राशि :- आज का दिन मिलाजुला रहेगा।लेकिन व्यावहारिक बनने की कोशिश करें।उच्च महत्वाकांक्षा ऊंची प्रगति के लिए प्रेरित करेगी।आज आपको ऐसा भी महसूस हो सकता है कि आपकी मेहनत उतनी सफल नहीं हो रही है जितने की आपको उम्मीद थी।धन के मामले में दिन अच्छा रहने वाला है।

मकर राशि :- आज का दिन उलझन भरा रहेगा।कार्यों को लेकर आप आशंकित रहेंगे।मन में किसी प्रकार की आशंका रहेगी।आलस्य त्याग कर समय का उचित प्रयोग करें।इससे आप अपने कार्यक्षेत्र और रचनात्मक क्षेत्र में सुर्खियां बटोरेंगे।आज किसी से पैसों का लेनदेन न करें।

कुंभ राशि :- आज किस्मत साथ दे रही है,साथ ही आज का दिन सफलता से भरा रहेगा।जो लोग राजनीतिक क्षेत्र में हैं उनका जीवन लाभप्रद रहेगा।साथ ही बेहतर अवसरों का लाभ पाकर आगे बढ़ेगे।आप काफी आराम महसूस करेंगे और अपने कार्यक्षेत्र में प्रगति से संतुष्ट रहेंगे।

मीन राशि :- आज किस्मत साथ देगी साथ ही आपकी योजनाएं सफल होंगी।अपने कर्तव्यों का पालन करते रहें।आपका समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक खुशनुमा बीतेगा।आज किसी काम से बाहर यात्रा पर भी जा सकते हैं।

          आपका दिन मंगलमय हो 🙏

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles