कुमाऊनी) दैनिक पंचांग/राशिफल/ ऋषि चिंतन, अनावश्यक भय ठीक नहीं

खबर शेयर करें -

(कुमाऊनी) दैनिक पंचांग/राशिफल/ ऋषि चिंतन, अनावश्यक भय ठीक नहीं

* 23पैठ(गते) पूस
* सोमवार
* 6 जनवरी 2025
* भारत माता की जै 🇮🇳

आप सभी को नमस्कार 🙏
* विक्रम संवत– 2081
* शक संवत- – 1946
* कालयुक्त नाम संवत्सर
* दक्षिणायन- हेमंत ऋतु
* पूस शुक्ल पक्ष
* तिथि-सप्तमी शाम
6:24 तक फिरि अष्टमी
* नक्षत्र उत्तरा भाद्रपद
* योग परिध
* राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00 तक
* सूर्योदय- 7 :12
* सूर्यास्त 5 :23
* दिशाशूल पूरव
~~~~~~~~~~~~~~~~
इस माह पंचक- 3 जनवरी से सुबह 10:48 से 7 जनवरी शाम 5:50 तक रहेगा ~~~~~~~~~~~~~~~~

कल का संक्षिप्त पंचांग
*24 पेट (गते) पूस,मंगलवार
*7 जनवरी 2025
पूस शुक्ल पक्ष शाम 4:27 तक अष्टमी फिरि नवमी
*नक्षत्र- रेवती
*योग- शिव
दुर्गाष्टमी/कालाष्टमी व्रत

******************************************

०६ जनवरी२०२५ सोमवार
पौष शुक्लपक्षसप्तमी२०८१
➖➖➖➖‼️➖➖➖➖

ऋषि चिंतन अनावश्यक भय ठीक नहीं

👉 *”संकट” भयंकर तब तक लगता है जब तक उसके साथ मुठभेड़ नहीं होती।* जब उसके साथ गुथ जाया जाता है और मानसिक संतुलन बिगडने नहीं दिया जाता, तो प्रतीत होता है कि जितना सोचा गया था- उससे आधी-चौथाई भी उसकी वास्तविक भयानकता नहीं थी। *”संकटों” के साथ गुथने का जैसे-जैसे अभ्यास होता जाता है, वैसे-वैसे वे स्वाभाविक दैनिक कार्यों की तरह सरल प्रतीत होने लगते हैं।*

👉 अपने लिये साँप और शेर बहुत भयंकर होते हैं, पर बहुत से लोगों का धंधा ही उन्हें पकड़ना-मारना है। *सपेरे रोज ही काले विशाल “नाग” पकड़ते हैं, शिकारी आये दिन शेर-बाघ का शिकार करते हैं। उन्हें वे जरा भी डरावने नहीं लगते वरन् उन्हें ढूँढ़ते रहते हैं और मिल जाने पर प्रसन्न होते हैं।* जबकि अजनबी व्यक्ति को साँप, शेर की तस्वीर देखने और चर्चा सुनने भर से पसीना छूटता है।

👉 *”अँधेरे” में घुसने में डर लगता है। “सुनसान” में प्रवेश करते हुए पैर काँपते हैं। मन में तरह-तरह की आशंकाएँ उठती है कि उस अँधेरे-सुनसान में न जाने क्या विपत्ति होगी?* शेर, साँप, बिच्छू, भूत आदि की कितनी आशंकाएँ सामने आती हैं और दिल धड़कने लगता है। पर जब उसमें निधड़क प्रवेश किया जाता है- दीपक लेकर देखा जाता है तो प्रतीत होता है कि वहाँ डरने जैसा कुछ भी नहीं था। *मन की दुर्बलता ही है, जो जरा-सा आधार मिलते ही तिल का ताड बनाती है। काल्पनिक भय गढ़ कर उन्हें इस तरह चित्रित करती है मानो प्राणघाती-सर्वनाशी संकट आ गया।* अब बचना कठिन है। जबकि वस्तुतः जरा-सा कारण ही वहाँ रहा होता है और वह भी इतना छोटा कि उसके साथ आसानी से निपटा जा सके।

👉 *दुनिया में लाखों करोड़ों लोग अँधेरे में रहते और आते-जाते हैं।* वन्य प्रदेशों में यदा-कदा ही दीपक का प्रयोग होता है। किसान खेतों पर सोते हैं और रात को रखवाली करते हैं। *छोटी झोंपड़ियाँ बनाकर सघन जंगलों में लोग परिवारों समेत रहते हैं।* धनी लोग सघन बस्ती से हटकर खुले बंगलों में रहते हैं। चोर, डाकू, साँप, बिच्छू, शेर, बाघ, भूत-पलीत कहाँ, किसको खाते है ? *यदा-कदा तो दुर्घटनाएँ दिन दहाड़े बीच बाजार में भी हो सकती है। संकट के वास्तविक अवसर कम ही आते हैं।* अधिकतर तो लोग काल्पनिक संकट गढ़ते हैं और अपने बनाये उस खिलौने को देख-देखकर डरते-मरते रहते हैं।

मानवीय मस्तिष्क विलक्षण कंप्यूटर पृष्ठ-४५
पं. श्रीराम शर्मा आचार्य
➖➖➖➖➖➖➖➖

आज का राशिफल

मेष राशि :- आज आपके व्यापार में उन्नति होगी।वैवाहिक चर्चाएं सफल होंगी,नौकरी में कार्यभार बढ़ सकता है।नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी,जोखिम जमानत के कार्यों से दूर रहें।

वृषभ राशि :- आज किसी को कुछ बोलने से पहले विचार करें।पिता के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी।जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे,पारिवारिक समारोह में शामिल होंगे।यात्रा संभव है।

मिथुन राशि :- आज आपकी धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी।बिना सोचे समझें,किसी कार्य को करने से बचें।बड़ों का मार्गदर्शन मिलने से रूके कार्य पूरे होंगे।संतान संबंधित मामलों में चिंता मुक्त होंगे।

कर्क राशि :- आज आपके व्यवहार से लोग प्रभावित होंगे।किसी का अहित करने का प्रयास न करें।युवाओं के लिए यह समय श्रेष्ठ है।प्रेम प्रसंग में सफल होंगे,व्यापार में लाभ होगा।

सिंह राशि :- लंबे समय से चली आ रहीं परेशानियां समाप्त होंगी।पके व्यवहार से लोग आपकी मदद करेंगे।व्यापार में उन्नति होगी,धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी,समय उपयुक्त है।

कन्या राशि :- दिनचर्या में बदलाव होगा।स्वास्थ्य में लाभ मिलेगा,संतान के व्यवहार से खुश होंगे।जीवन साथी के स्वास्थ्य में लाभ होगा।यात्रा के योग बन रहे हैं।

तुला राशि :- व्यापार विस्तार के लिए कर्ज की व्यवस्था सुगमता से होगी।भूमि से संबंधित निवेश शुभ रहेंगे,साझेदारी करने में विचार करें।पेट से संबंधित पीड़ा संभव है,आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी।

वृश्चिक राशि :- संतान के विवाह में आ रही बाधा तनाव बढ़ा सकती है।सामाजिक गतिविधियों में शामिल होंगे,दोस्तों की मदद से रूके कार्य पूरे होंगे।प्रशासनिक विभाग से जुड़े लोगों के लिए समय उपयुक्त है।

धनु राशि :- आज किसी बात पर समाज के लोग आपकी निंदा कर सकते हैं।बहनों से संबंध मधुर होंगे,प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी।नौकरी में मनचाही पदोन्नति से प्रसन्न रहेंगे।मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा।पुराने मित्रों से भेंट होगी।

मकर राशि :- राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय शुभ है,किसी उच्च अधिकारी से संबंध मजबूत होंगे।पूर्व में किए निवेश से लाभ होगा।पारिवारिक सुख समृद्धि बनी रहेगी।यात्रा के योग बन रहे हैं।

कुंभ राशि :- आप कितना भी परिश्रम कर लें,परिजन आपकी कभी तारीफ नहीं करेंगे।मन दुखी ना करें,अपने समय का इंतजार करें।पिता से संबंध कमजोर होंगे,भाइयों द्वारा धोखा मिलने से दुखी रहेंगे।कार्यों की अधिकता रहेगी।

मीन राशि :- आज दिन की शुरुआत शुभ संकल्पों से होगी।मौज-मस्ती में समय व्यतीत होगा,कानूनी अवरोध से परेशान रहेंगे।आर्थिक समृद्धि होगी,संतान के किए कार्यों से दुखी रहेंगे।

आपका दिन मंगलमय हो 🙏

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles