( कुमाऊनी)दैनिक पंचांग/राशिफल

खबर शेयर करें -

   ( कुमाऊनी)दैनिक पंचांग/राशिफल

आप सभी को नमस्कार 🙏

*भारत माता की जै

*3 पैट(गते) माघ

*वृहस्पतिवार
*16 जनवरी 2025
*विक्रम संवत- 2081
*शक संवत – 1946
*कालयुक्त नाम संवत्सर
*उत्तरायण- शिशिर ऋतु
*माघ कृष्ण पक्ष
*तिथि – तृतीया रात
7:28 तक फिर चतुर्थी
*नक्षत्र आश्लेषा
*योग आयुष्मान
*राहुकाल दिन में 1:30 से 3:00 तक
*सूर्योदय 7 :11
*सूर्यास्त 5:31
*दिशाशूल दक्षिण
*माघ-मासफल
*इस माह
*अनाज, गर्म कापड़ा और धातु महंगे होंगे। जानवरों में रोग बढ़ेंगे।
••••••••••••••••••••••••••••••••
*माघ के मुख्य पर्व
*14 जनवरी मकर संक्रान्ति, उतरायणी–माघ शुरु।
*17 जनवरी संकटचौथ- संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*21 जनवरी कालाष्टमी
*25 जनवरी षटतिला एकदशी व्रत सभी का
*27 जनवरी प्रदोष व्रत
और मास शिवरात्री व्रत।
*29 जनवरी श्राद्ध की और स्नान दान की मौनी अमावस्या
*1 फरवरी मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत
*2 फरवरी बसंत पंचमी
*4 फरवरी अचला सप्तमी
*5 फरवरी भीमाष्टमी- दुर्गाष्टमी व्रत
*8 फरवरी भीमा एकदशि व्रतसब्बौको।
*9 फरवरी अनध्याय द्वादशी
*10 फरवरी फलदान तिरोदशी– प्रदोष व्रत
*11फरवरी मसंत माघको लास्ट पैट।
••••••••••••••••••••••••••••••
*माघ माह
*विवाह मुहूर्त
*16,17,18,21,22 जनवरी और 3,4,7 फरवरी
•••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित)
*15,16 जनवरी 7 फरवरी
••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त
*24 जनवरी और 6,7,8 फरवरी
•••••••••••••••••••••••••••••••••

*खड़सिल (नींवपूजन) मुहूर्त
*15,22,27,31 जनवरी और 7 फरवरी
~~~~~~~~~~~~~~~~
इस महिना पंचक-30 जनवरी का शाम 6:35 बठै 3 फरवरी का रात 11:17 तक रहेंगे
*संवत्सर फल *कालयुक्त नाम संवत्सर
———————————
*दिन मे 11:59 से 12:40
*विवाह-जनेऊ मुहूर्त
*भद्रा- दिन में 3:40 से रात 4:06 तक
*चंद्रमा का राशि प्रवेश
कर्क, दिन में 11:17 से सिंह में ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

संक्षिप्त पंचांग
*4 पैट (गते) माघ
*शुक्कवार
*17 जनवरी 2025
*माघ कृष्ण पक्ष रात 5:30 तक चतुर्थी फिर पंचमी
*नक्षत्र-मघा
*योग- सौभाग्य
संकट चतुर्थी को यानि संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत

(पंचांग श्री रामदत्तज्यू पातड़ के अनुसार है)

********************************************
               आज का राशिफल

मेष राशि :- आय के साधनों में वृद्धि होगी,व्यापार विस्तार के लिए कर्ज की व्यवस्था सुगम होगी।संतान के किए कार्यों से नाराज रहेंगे।अध्ययन में रूचि कम रहेगी,माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

वृषभ राशि :- आज व्यापारिक नए अनुबंध लाभकारी साबित होंगे,शेयर मार्केट में नुकसान संभव है।आध्यात्मिक उन्नति के योग बनेंगे,पारिवारिक माहौल अनुकूल रहेगा।राजनीति में पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

मिथुन राशि :- आज आय के नए साधन स्थापित होंगे।दोस्तों के साथ मिलकर किसी नए कारोबार की शुरुआत हो सकती है,
व्यवसाय विस्तार के योग बनेंगे।दांपत्य जीवन सुखमय व्यतीत होगा।

कर्क राशि :- आज समय पर कार्य पूरे होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा,धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे।मनपसंद व्यंजनों की प्राप्ति होगी।वाणी पर नियंत्रण रखें,प्रेम प्रसंग में सफल रहेंगे।

सिंह राशि :- सामाजिक मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी,जमीन जायदाद से जुड़े मामले में सफलता मिलेगी।किसी योग्य महापुरुष के मार्गदर्शन से रूके कार्य पूरे होंगे,अतिथियों का आगमन संभव है।

कन्या राशि :- व्यापारिक स्थिति संतुष्टिप्रद रहेगी,बहनों से विवाद होगा।यात्रा के योग बनेंगे,नौकरी में मनमुटाव समाप्त होंगे,तबादले के योग बन रहे हैं जो शुभ रहेगा।न्याय पक्ष मजबूत होगा।

वृश्चिक राशि :- व्यापार व्यवसाय में अनुकूल स्थिति बनेगी,पारिवारिक तनाव हावी रहेगा।माता-पिता के साथ समय व्यतीत होगा,महत्वपूर्ण विषय पर निर्णय लेना अति आवश्यक है।जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।

धनु राशि :- आर्थिक निवेश शुभ रहेगा,भाइयों का सहयोग मिलने से कार्य पूरे होंगे।नए वस्त्र आभूषण की प्राप्ति हो सकती है,मांगलिक आयोजनों की रूपरेखा बनेगी।वैवाहिक प्रस्ताव सफल रहेंगे।

मकर राशि :- व्यापारियों की स्थिति मजबूत होगी,आर्थिक लाभ होगा।जमीन से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी,परिवार में चल रहे तनाव समाप्त होंगे।आर्थिक उन्नति से मन प्रसन्न होगा,प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी।

कुंभ राशि :- पुराने मित्रों से भेंट उपहार की प्राप्ति होगी,विवाह में आ रही परेशानी दूर होगी।जमीन जायदाद से जुड़ा कोई बड़ा मामला हल हो सकता है।राजनीति में अच्छे पद पर आसीन हो सकते हैं,जीवन साथी का सहयोग मिलेगा।

मीन राशि :- बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी,उधार दिया पैसा वापस मिल सकता है।पारिवारिक विवाद बड़ा रूप ले सकते हैं,खर्च की अधिकता रहेगी।यात्रा संभव है।

आपका दिन मंगलमय हो🙏

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles