कुमाऊनी दैनिक पंचांग/दैनिक राशिफल

कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल
*19 पैट (गते) भाद्रपद
*04 सितंबर 2025, वृहस्पतिवार
*भारत माता की जै🇮🇳
* आप सभी नमस्कार🙏
*विक्रम संवत- 2082
*शक संवत- 1947
*सिद्धार्थी नाम संवत्सर
*दक्षिणायन- वर्षा ऋतु
*भाद्रपद शुक्ल पक्ष तिथि – द्वादशी रात 4:35 बजे तक फिर त्रयोदशी।
*नक्षत्र उत्तराषाढ़
*योग सौभाग्य
*राहुकाल दिन 1:30 बजे से 3:00 बजे तक।
*सूर्योदय- 5 :54
*सूर्यास्त- 6 :26
*दिशाशूल दक्षिण
*भाद्रपद -मासफल
*इस माह–
*कहीं कहीं अनावृष्टि तथा दुर्भिक्षकी स्थिति तथा रस पदार्थ और अनाज मूल्य मूल्य में कमी के साथ युद्ध के हालत बनेंगे।
••••••••••••••••••••••••••••••••
*भाद्रपद माह के मुख्य पर्व
*17 अगस्त- सिंह संक्रान्ति भाद्रपद शुरु।
*19 अगस्त अजा एकादशी व्रत सभी का ।
*20 अगस्त प्रदोष व्रत
*21 अगस्त कलियुगादि त्रयोदशी मासिक शिवरात्री व्रत
*22अगस्त श्राद्ध की अमावस्या
*23 अगस्त स्नान, दान की कुशग्रहणी अमावस्या
*26 अगस्त हरताली तृतीया, सामवेदी उपाकर्म तिवारी/त्रिपाठी लोगों की रक्षाबंधन,वाराह जयंती
*27 अगस्त श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*28 अगस्त ऋषि पंचमी- विरुड़ा पंचमी
*29 अगस्त सूर्य षष्ठी व्रत
*30 अगस्त अमुक्ताभरण सप्तमी-सांतू- आठों गौरा- महेश्वर पूजा
*31 अगस्त नंदाष्टमी राधाष्टमी दुर्वाष्टमी (गौरा पूजन)
*1 सितम्बर अगस्तोदय -अगस्ती व्रत
*3 सितम्बर पार्श्वपरिवर्तनी एकादशी व्रत सभी का।
*4 सितम्बर वामन द्वादशि
*5 सितम्बर- प्रदोष व्रत।
*6सितम्बर अनंत चतुर्दशी व्रत
*7 सितम्बर पर्व और व्रत की भाद्री पूर्णमासी 16 श्राद्ध शुरु पुण्य को श्राद्ध।
*8 सितम्बर प्रतिपदा का श्राद्ध
*9 सितम्बर द्वितीया का श्राद्ध
*10 सितम्बर चतुर्थी का श्राद्ध
*11सितम्बर पंचमी का श्राद्ध
*12 सितम्बर षष्ठी का श्राद्ध
*13 सितम्बर सप्तमी का श्राद्ध
*14 सितम्बर*ल अष्टमी-अष्टका का श्राद्ध
*15 सितम्बर। नवमी -अनवष्टका का श्राद्ध
*16 सितम्बर दशमी का श्राद्ध, मासान्त भाद्रपद लास्ट पैट
•••••••••••••••••••••••••••••••••••
*भाद्रपद माह में शुभ कार्य
*विवाह मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित)
••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त नहीं हैं
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*खड़सिल, नींवपूजन मुहूर्त
*25,27,28, अगस्त और 4सितम्बर
———————————————
*व्यापार मुहूर्त
*25,27,28 अगस्त, 4,11सितम्बर
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त
*25,27,28अगस्त-4,11 सितम्बर
~~~~~~~~~~~~~~~~
*इस माह के पंचक-
*6 सितम्बर पूर्वाह्न 11:21बजे से 10 सितम्बर अपराह्न 4:03 बजे तक
***************************
*संवत्सर फल *सिद्धार्थी (सिद्धार्थ) नाम संवत्सर है
*इस साल धन-धान्य खूब होगा, राजभय, अग्निभय के साथ चोरी, तस्करी बढ़ेगी, व्यापार में जमाखोरी बढ़ेगी तथा गैरस व रस पदार्थों में कमी रहेगी।
*अभिजित-मुहूर्त
*पूर्वाह्न 11:45 बजे से मध्याह्न 12:35 तक
बामन द्वादशी
*चंद्रमा का राशि प्रवेश मकर में। ~~~~~~~~~~~~~~~~~
संक्षिप्त पंचांग
*20 पैट (गते)भाद्रपद
*05 अगस्त 2025, शुक्रवार
*भाद्रपद शुक्ल पक्ष 03:13 बजे तक तृतीया तत्पश्चात चतुर्दशी
*नक्षत्र- श्रवण
*योग-शोभन
प्रदोष व्रत
( पंचांग श्री रामदत्त जी पातड़ अनुसार है)
***************************
आज का दैनिक राशिफल
मेष राशि :- आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा।व्यवसाय में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं और भविष्य को लेकर चिंता सता सकती है।नए लोगों से मुकालात हो सकती है,जिनके सहयोग से कार्यों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।मानसिक उथल-पुथल पर काबू रखने का प्रयास करें,अन्यथा डिप्रेशन में जा सकते हैं।परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और परिजनों का सहयोग मिलेगा।
वृषभ राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा।कार्यक्षेत्र में परेशानियां आ सकती हैं,लेकिन अपने प्रयासों से कार्यों में सफलता मिलेगी।अधिकारी वर्ग आपके काम से प्रसन्न रह सकते हैं।कार्यभार की अधिकता रहेगी।किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सनिध्य प्राप्त हो सकता है।समय व्यवसाय में लाभ वृद्धि के संकेत दे रहा है।परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा।सेहत को लेकर सावधान रहें।धार्मिक कार्यों में रूची ले सकते हैं।
मिथुन राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा।कारोबार में छोटी-छोटी परेशानियां आ सकती हैं।कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी,लेकिन कठिन परिश्रम से कार्यों में सफलता मिलेगी।भागदौड़ की स्थिति रहने से थकान का अनुभव कर सकते हैं।मानसिक रूप से तनाव भी बना रह सकता है।धार्मिक और सामाजिक कार्यों के प्रति रूझान बढ़ेगा।परिवार का माहौल अच्छा रहेगा।सेहत खराब हो सकती है।खान-पान का ध्यान रखें और क्रोध करने से बचें।
कर्क राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा।कारोबार अच्छा चलेगा और कामकाज विस्तार की नई योजनाएं शुरू कर सकते हैं।कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी।अधिकारियों का सहयोग मिल सकता है।काम की अधिकता रहेगी,लेकिन कठिन परिश्रम से सभी कार्य सफल होंगे।राजनैतिक क्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ सकता है।धार्मिक कार्य में मन लग सकता है।परिवार का माहौल अच्छा रहेगा।सेहत को लेकर सावधान रहना होगा।
सिंह राशि :- आज का दिन शुभ फलदायक रहेगा।कारोबार में आकस्मिक धनलाभ और नौकरी में तरक्की के योग रहेंगे।कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के सहयोग से सभी कार्य सफल होंगे और आर्थिक लाभ की स्थिति रहेगी।प्रॉपर्टी और शेयर बाजार में निवेश की योजना बना सकते हैं।विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है और प्रतियोगिताओं में सफलता मिलेगी।परिवार का माहौल आनंदमय रहेगा।स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।
कन्या राशि :- आज का दिन सामान्य रहेगा।कार्यक्षेत्र में छोटी-छोटी परेशानियां आ सकती हैं,लेकिन कड़ी मेहनत से कार्यों में सफलता मिलेगी।कार्यभार अधिक रहेगा, जिससे मानसिक और शारीरिक थकान का अनुभव कर सकते हैं।वाणी पर संयम और क्रोध पर नियंत्रण रखें,अन्यथा विवाद में फंस सकते हैं।परिवार का माहौल अच्छा रहेगा,लेकिन ध्यान रखें कि आपकी बातों से किसी परिजन को ठेस न पहुंचे।खान-पान का ध्यान रखें।
तुला राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा।कार्यक्षेत्र में प्रतिकूलता का माहौल रहेगा।प्रयासों के बाद भी कार्यों में सफलता नहीं मिलने से निराश हो सकते हैं।नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी।क्रोध की अधिकता रहेगी,इसलिए वाद-विवाद से बचना होगा।परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा और परिजनों की भरपूर मदद मिलेगी।परिजनों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं।धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा।
वृश्चिक राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा।कारोबार में आर्थिक लाभ मिलने के योग हैं।अटके हुए कार्य बन सकते हैं,जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।पुराने मित्रों से मुकालात हो सकती है,जो कि लाभ दायक रहेगी।परिवार के साथ दिन प्रसन्नतापूर्वक बीतेगा।विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है। मेहनत के सार्थक परिणाम मिल सकते हैं।सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भाग ले सकते हैं।सेहत को लेकर सतर्क रहें।
धनु राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा।कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी।कारोबार विस्तार की योजनाएं बना सकते हैं।नौकरीपेशा लोगों को स्थान परिवर्तन के साथ तरक्की के अवसर मिलेंगे और धनलाभ की स्थिति रहेगी।सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेंगे,जिससे समाज में सम्मान बढ़ेगा।परिवार का माहौल आनंदमय रहेगा।विद्यार्थियों को परीक्षाओं में सफलता मिलेगी।खान-पान का ध्यान रखें।स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
मकर राशि :- आज का दिन मिला-जुला रहेगा।कारोबार अच्छा चलेगा,लेकिन कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानी आ सकती है।परिश्रम की अधिकता रहेगी,जिससे कार्यों में सफलता मिलेगी और व्यावसायिक लाभ की स्थिति रहेगी।धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा।किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं।परिवार का माहौल अच्छा रहेगा।वाणी पर संयम रखें,अन्यथा किसी से विवाद हो सकता है।सेहत को लेकर सावधानी रखें।
कुम्भ राशि :- आज का दिन अच्छा रहेगा।कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी,जिससे मन प्रसन्न रहेगा।मन में स्फूर्ती का अहसास होगा और नये कार्य नई ऊर्जा के साथ शुरू कर सकेंगे।सहकर्मियों और परिजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा,जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।विरोधी शांत रह सकते हैं।पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा।यात्रा को टालने का प्रयास करें।वाहन चलाते समय सावधानी रखें और खान-पान का ध्यान रखें।
मीन राशि :- आज का दिन आपके लिए शक्तिवर्धक रह सकता है।घर में धार्मिक कार्य हो सकते है।पढ़ाई लिखाई में रुचि बढ़ सकती है।कारोबार में आकस्मिक धनलाभ और नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं।आय में वृद्धि से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।जमीन-जायदाद और वाहन की खरीदी होने की संभावना रहेगी।परिवार का माहौल सुखमय रहेगा।सेहत भी अच्छी बनी रहेगी,लेकिन परिजनों से विवाद करने से बचना होगा।
आपका दिन मंगलमय हो 🙏

