कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

खबर शेयर करें -

कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

*13पैट (गते) फागुन
*सोमवार 24 फरवरी 2025
*इष्ट देवाय नमः
आप सभी को नमस्कार🙏
*विक्रम संवत- 2081
*शक संवत- 1946
*कालयुक्त नाम संवत्सर
*उत्तरायण- शिशिर ऋतु
*फागुन कृष्ण पक्ष
*तिथि एकादशी 1:45 तक फिर द्वादशी
*नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा
*योग सिद्धि
*राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00 तक।
*सूर्योदय- 6 :46
*सूर्यास्त- 6 :03
दिशाशूल पूरव

*फागुन-मासफल
*इस महिना

सोना,चांदी,तांबा,रुई,कपास, मेवा महंगा होगा। उत्तरी क्षेत्र में ठंड बढ़ेगी। वायु और जल दुर्घटनाऐं बढ़ेंगी।
••••••••••••••••••••••••••••••••
फाल्गुन मास के मुख्य पर्व
*12 फरवरी-कुंभ संक्रान्ति फागुन शुरु। पर्व और व्रत पूर्णमासी सभी का
*16 फरवरी मासिक संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*20 फरवरी कालाष्टमी
*21 फरवरी श्री सीताष्टमी जानकी जयंती
*24 फरवरी विजया एकादशी व्रत सभी का ।
*25 फरवरी भौम प्रदोष व्रत।
*26 फरवरी महाशिवरात्रि व्रत
*27 फरवरी श्राद्ध और स्नान दान की अमावस्या
*3 मार्च मासिक वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*7 मार्च होलाष्टक- दुर्गाष्टमी व्रत।
*9 मार्च रंगभरी एकादशी, चीर आरोहण और रंग पड़ेगा-प्रातः 7:46 से सायं 6:11 तक।
*10 मार्च आमलिका एकादशी व्रत सभी का
*11 मार्च प्रदोष व्रत।
*13 मार्च मासान्त फाल्गुन लास्ट पैट- व्रत पूर्णमासी होलिका दहन। रात 11:31से अगली 5:00 तक।
•••••••••••••••••••••••••••••
फाल्गुन मास में विवाह मुहूर्त
13,14,18,20,25 फरवरी और 5,6 मार्च
•••••••••••••••••••••••••••••••
जनेऊ (यज्ञोपवित),14 फरवरी
••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश) मुहूर्त, 6,7, 8 मार्च
•••••••••••••••••••••••••••••••••*खड़सिल (नींवपूजन) मुहूर्त
*15,21,28 फरवरी और 1,6,7,10 मार्च
——————————-
व्यापार मुहूर्त
*21 फरवरी और 6,7,10 मार्च
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त
*21 फरवरी और 6, 7,10 मार्च
~~~~~~~~~~~~~~~~*इस माह पंचक-26 फरवरी की रात 4:37 से 3 मार्च 6:39 तक रहेगा
———————————
*प्रातः 12:02 ये 12:47
*विजया एकादशी व्रत
*चंद्रमा का राशि प्रवेश में धनु, रात 12:56 से मकर में। ~~~~~~~~~~~~~~~~
संक्षिप्त पंचांग

*14 पैट (गते) फागुन
*मंगलवार, 25 फरवरी 2025
*फागुन कृष्ण पक्ष अपराह्न में 12:47 तक द्वादशी फिर त्रियोदशी
*नक्षत्र-उत्तराषाढ़ा
*योग-व्यतिपात
*भौम प्रदोष व्रत
(पंचांग श्री रामदत्त जी पातड़ अनुसार है)

**********************

आज काराशिफल

मेष राशि :- आज कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने में कठिनाई होगी।इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का प्रयोग सावधानी से करें।होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपनी गुणवत्ता का ध्यान रखना चाहिये।जीवनसाथी से कोई बात न छिपायें।भोजन की गुणवत्ता का ध्यान रखें।

वृषभ राशि :- आज नव विवाहित दम्पति घूमने की योजना बना सकते हैं।आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा।व्यापार में अचानक धन लाभ मिलेगा।विद्यार्थी शिक्षा में शानदार परिणाम अर्जित करेंगे।तय समय पर अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर लेंगे।

मिथुन राशि :- आज धन के लेन-देन में सावधानी रखें।आज आप काफी अच्छे मूड में रहेंगे।व्यक्तिगत समस्याओं का असर आपके प्रोफेशनल जीवन पर न पड़ने दें।पुरानी सम्पत्ति के विक्रय के अचानक योग बन रहे हैं।समय का भरपूर सदुपयोग करेंगे।

कर्क राशि :- आज व्यापार में आप कुछ नया प्रयोग कर सकते हैं।बच्चों की खुशी के लिये उनको उपहार देंगे।घर में मेहमान आ सकते हैं।मनोरंजन युक्त चर्चाओं का आनन्द उठायेंगे।परिजन आपका सम्मान करेंगे।

सिंह राशि :- आज कोई कार्य स्थगित हो सकता है।अपनी क्षमताओं का दुरुपयोग न करें।वैवाहिक सम्बन्धों को लेकर थोड़े भावुक रहेंगे।आज आपको लम्बी यात्रा करने से बचना चाहिये।माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।दूसरों के कार्यों में अनर्गल हस्तक्षेप न करें।

कन्या राशि :- आज यात्रा को लेकर अपनी योजना बदल सकते हैं।राजनीति से जुड़े लोगों को मीडिया में प्रसिद्धि मिल सकती है।समझदारी पूर्वक लिये गये निर्णय भविष्य के लिये लाभकारी सिद्ध होंगे।कार्यक्षेत्र का तनाव दूर होगा।स्वादिष्ट भोजन का आनन्द उठायेंगे।

तुला राशि :- आज करीबी लोग आपकी खुशियों और सफलता से ईर्ष्या करेंगे।रक्तचाप के रोगियों को थोड़ी भी असहजता महसूस हो सकती है।स्वभाव में कुछ तीखापन रहेगा।महिला वर्ग अपने काम को लेकर कुछ तनाव में रह सकती है।

वृश्चिक राशि :- आज आपके ऊपर से काम का बोझ कम होगा।परिजनों के व्यवहार से मन प्रसन्न रहेगा।भाई-बहनों के मध्य प्रेम भाव बढ़ेगा।आय के वैकल्पिक स्रोतों पर काम शुरू कर सकते है।आज यात्रा आदि के दौरान कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

धनु राशि :- अपने काम और परिवार के मामलों को अलग-अलग रखें।व्यापार को गतिशील रखने के लिये बड़ा निवेश करना पड़ेगा।घर के लोगों से नाराजगी हो सकती है।माइग्रेन के रोगियों को भोजन समय पर कर लेना चाहिये।मित्रों के साथ अनबन होने की सम्भावना बन रही है।

मकर राशि :- आज जीवनसाथी के साथ एकान्त में समय बिताने की कोशिश करें।स्वास्थ्य पहले की तुलना में बेहतर रहेगा।व्यर्थ के कार्यों में आप धन खर्च कर सकते हैं।आप नयी सम्पत्ति खरीदेंगे।घर का माहौल सकारात्मक रहेगा।लोग आपसे सलाह लेना पसन्द करेंगे।

कुंभ राशि :- आज अपने काम और परिवार के मामलों को अलग-अलग रखें।व्यापार को गतिशील रखने के लिये बड़ा निवेश करना पड़ेगा।घर के लोगों से नाराजगी हो सकती है।माइग्रेन के रोगियों को भोजन समय पर कर लेना चाहिये।मित्रों के साथ अनबन होने की सम्भावना बन रही है।

मीन राशि :- आज करियर को लेकर काफी सतर्क रहेंगे।प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों को छुट्टी मिल सकती है।आप सभी के साथ प्रेमपूर्वक बर्ताव करेंगे जिससे सभी के चहेते बन जायेंगे।समाज में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

आपका दिन मंगलमय हो 🙏

Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles