कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

खबर शेयर करें -

कुमाऊनी दैनिक पंचांग/राशिफल

*21 पैट (गते) भाद्रपद
*06 सितंबर 2025, शनिवार
*भारत माता की जै🇮🇳
*आप सभी नमस्कार🙏

*विक्रम संवत- 2082
*शक संवत- 1947
*सिद्धार्थी नाम संवत्सर
*सूर्यद क्षिणायन- वर्षा ऋतु
*भाद्रपद शुक्ल पक्ष, तिथि – चतुर्दशी रात्रि 1:41 बजे तक तत्पश्चात पूर्णमासी। *नक्षत्र घनिष्ठा
*योग अतिगन्ड
*राहुकाल प्रातः 9:00 बजे से 10:30 बजे तक।
*सूर्योदय- 5 :55
*सूर्यास्त- 6 :23
*दिशाशूल पूरव
*भाद्रपद -मासफल
*इस माह–
*कहीं – कहीं अनावृष्टि तथा दुर्भिक्षकी स्थिति तथा रस पदार्थ और अनाज मूल्य मूल्य में कमी के साथ युद्ध के हालत बनेंगे।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
*भाद्रपद माह के मुख्य पर्व
*17 अगस्त- सिंह संक्रान्ति भाद्रपद शुरु।
*19 अगस्त अजा एकादशी व्रत सभी का ।
*20 अगस्त प्रदोष व्रत
*21 अगस्त कलियुगादि त्रयोदशी मासिक शिवरात्री व्रत
*22अगस्त श्राद्ध की अमावस्या
*23 अगस्त स्नान, दान की कुशग्रहणी अमावस्या
*26 अगस्त हरताली तृतीया, सामवेदी उपाकर्म तिवारी/त्रिपाठी लोगों की रक्षाबंधन,वाराह जयंती
*27 अगस्त श्री गणेश चतुर्थी व्रत।
*28 अगस्त ऋषि पंचमी- विरुड़ा पंचमी
*29 अगस्त सूर्य षष्ठी व्रत
*30 अगस्त अमुक्ताभरण सप्तमी-सांतू- आठों गौरा- महेश्वर पूजा
*31 अगस्त नंदाष्टमी राधाष्टमी दुर्वाष्टमी (गौरा पूजन)
*1 सितम्बर अगस्तोदय -अगस्ती व्रत
*3 सितम्बर पार्श्वपरिवर्तनी एकादशी व्रत सभी का।
*4 सितम्बर वामन द्वादशि
*5 सितम्बर- प्रदोष व्रत।
*6सितम्बर अनंत चतुर्दशी व्रत
*7 सितम्बर पर्व और व्रत की भाद्री पूर्णमासी तथा 16 श्राद्ध शुरु पुण्य को श्राद्ध।
*8 सितम्बर प्रतिपदा का श्राद्ध
*9 सितम्बर द्वितीया का श्राद्ध
*10 सितम्बर चतुर्थी का श्राद्ध
*11सितम्बर पंचमी का श्राद्ध
*12 सितम्बर षष्ठी का श्राद्ध
*13 सितम्बर सप्तमी का श्राद्ध
*14 सितम्बर अष्टमी-अष्टका का श्राद्ध
*15 सितम्बर। नवमी -अनवष्टका का श्राद्ध
*16 सितम्बर दशमी का श्राद्ध, मासान्त भाद्रपद लास्ट पैट
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
*भाद्रपद माह में शुभ कार्य
*विवाह मुहूर्त
•••••••••••••••••••••••••••••••
*जनेऊ (यज्ञोपवित)
••••••••••••••••••••••••••••••
*गृहप्रवेश मुहूर्त नहीं हैं
•••••••••••••••••••••••••••••••••
*खड़सिल, नींवपूजन मुहूर्त
*25,27,28, अगस्त और 4सितम्बर
————————————————–
*व्यापार मुहूर्त
*25,27,28 अगस्त, 4,11सितम्बर
*वाहन/मशीनरी खरीदारी मुहूर्त
*25,27,28अगस्त-4,11 सितम्बर
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*इस माह के पंचक-
*6 सितम्बर पूर्वाह्न 11:21बजे से 10 सितम्बर अपराह्न 4:03 बजे तक
*संवत्सर फल *सिद्धार्थी (सिद्धार्थ) नाम संवत्सर है
*इस साल धन-धान्य खूब होगा, राजभय, अग्निभय के साथ चोरी, तस्करी बढ़ेगी, व्यापार में जमाखोरी बढ़ेगी तथा गैरस व रस पदार्थों में कमी रहेगी।

*अभिजित-मुहूर्त
*पूर्वाह्न 11:44 बजे से मध्याह्न 12:34 तक
अनंत चतुर्दशी व्रत
भद्रा रात 1:41 बजे से अगले दिन मध्याह्न 12:43 बजे तक

*पंचक: 6 सितंबर पूर्वाह्न 11:21 बजे से 10 सितंबर अपराह्न 4:03 बजे तक प्रवाही
*चंद्रमा का राशि प्रवेश मकर, पूर्वाह्न 11:21 बजे से कुंभ में।

~~~~~~~~~~~~~~~~~

संक्षिप्त पंचांग
*22 पैट (गते)भाद्रपद
*07 सितंबर 2025, रविवार
*भाद्रपद शुक्ल पक्ष रात्रि 11:39 बजे तक पूर्णमासी तत्पश्चात, कृष्णपक्ष प्रतिपदा
*नक्षत्र- शतभिषा
*योग-सुकर्मा
भाद्रपद पूर्णमासी, पूर्णमासी का श्राद्ध
चन्द्र ग्रहण- रात 9:57 बजे से मध्य रात्रि 1:26 बजे तक

( पंचांग श्री रामदत्त जी पातड़ अनुसार है)
************************************

आज का दैनिक राशिफल

मेष राशि :-:आज के दिन किसी व्यक्ति से आपकी कहा सुनी हो सकती है।बनते हुए काम कोई विगाड़ सकता है।नकारात्मक ऊर्जा ज्यादा प्रभावी रहेगी।पार्टनरों से मतभेद आपका साल्व होगा।दिन सामान्य रहेगा,लेकिन वाद विवाद से बचें।

वृषभ राशि :- आज के दिन कानूनी मामले में आपको फायदा होगा।व्यापार व्यवसाय में आपके फेवर में स्थिति बनी रहेगी।नौकरी में आपके प्रभाव की वृद्धि नजर आ रही।स्वास्थ्य का ध्यान रखें, नहीं तो दिक्कत हो सकती है।

मिथुन राशि :-:आज के दिन लोग आपसे जलन महसूस करेंगे।कोई बड़ा काम आज आप कर सकते हैं। बेरोजगारी दूर करने के दिशा में प्रयास सफल होंगे।कारोबार में कोई आपकी हेल्प करेगा।धन की स्थिति सामान्य रहेगी।

कर्क राशि :- आज किसी आनंददायक यात्रा पर आप जा सकते हैं।पारिवारिक लोगों से बात हो सकती है।आज के दिन गुस्सा आपको नहीं करना चाहिए।कारोबारी लोग आज के दिन अपने कार्य में ज्यादा व्यस्त रहेंगे।

सिंह राशि :-:आज जोखिम भरे कार्य में हाथ ना डालें।परिवारजनों से आपका बात भी बात हो सकती है।व्यापारिक लोगों को आज फायदा होगा।दूसरों के काम में दिक्कत पैदा करने से बचें।जीवन आनंद पूर्वक बीतेगा।

कन्या राशि :- आज के दिन जॉब में आपको सफलता मिल सकती है।उच्च अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे।पारिवारिक मतभेद सामने आ सकता है।निवेश करना आपके लिए अच्छा परिणाम देगा।जोखिम भरे कार्यों से दूरी बनाकर रखें।

तुला राशि :- आज आपके धन में वृद्धि होगी।आपको अच्छे समाचार मिलेगा।संतान पक्ष से सुख के योग हैं।पार्टनर के साथ सामंजस्य बिठाकर रखें।किसी भी कार्य में ज्यादा जल्दबाजी ठीक नहीं रहेगी।परिवार का ध्यान रखें।

वृश्चिक राशि :- आज के दिन आपको गुस्सा आएगा।लेकिन आप प्रसन्नता के साथ अपना कार्य कर पाएंगे।कोई बड़ा कारण होने से आज मन आपका प्रसन्न रहेगा।भाई बहनों का सपोर्ट आपको मिलेगा।ब्यर्थ के वाद विवाद से बचें।जीवन साथी का सहयोग मिलेगा।

धनु राशि :- आज के दिन आज खर्च अधिक होगा।अपने मान सम्मान की चिंता होगी।परिवार में किसी बात को लेकर टेंशन हो सकती है।प्यार की झंझटों से आप दूरी बनाकर रखें। आज पैसे प्राप्त का योग है।आज का दिन अच्छा गुजरेगा।

मकर राशि :- आज के दिन रुका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है।प्रयास करते रहें, सफलता मिलेगी।नौकरी में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी।घर बाहर जीवन प्रभावित हो सकता है।आज घर के सदस्यों के साथ आप की बातचीत हो सकती है।

कुम्भ राशि :- आज के दिन कार्यस्थल पर लोग आपसे जलन की भावना रखेंगे।सामाजिक कार्यों में आपका मन लगा रहेगा।व्यर्थ के वाद विवाद को टालने का प्रयास करें।प्रेम प्रसंग के मामले में पार्टनर आपके साथ कोई झूठ बोल सकता है।

मीन राशि :- आज के दिन तंत्र मंत्र अध्यात्म जैसे विषय में आपकी रुचि बनी रहेगी।सत्संग करने से आपको लाभ प्राप्त होगा।सभी लोग आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे।दिन में परिवार का साथ आपको मिलता रहेगा।जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।

आपका दिन मंगलमय हो 🙏

Ad Ad
Ad
Ad

दया जोशी (संपादक)

श्री केदार दर्शन

Related Articles